Jammu: जम्मू से 132 केवी लाइन में आई खराबी, चार घंटे राजौरी व पुंछ में गुल रही बिजली; बाजार हुए जल्दी बंद
जम्मू से 132 केवी की लाइन में खराबी आने के कारण चार घंटे तक राजौरी और पुंछ दोनों जिलों में बिजली सप्लाई ठप रही। इस दौरान लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं बिजली गुल हो जाने के कारण बाजार में दुकानें भी जल्द ही बंद हो गई। लेकिन कुछ देर बाद तकनीकी खामियों में सुधार के बाद बिजली दोबारा बहाल कर दी गई।
जागरण संवाददाता, राजौरी। मंगलवार शाम को पांच बजे के करीब एकाएक राजौरी और पुंछ दोनों जिलों में बिजली की सप्लाई ठप हो गई। सप्लाई ठप होने का कारण जम्मू से 132 केवी की लाइन में आई खराबी को बताया जा रहा है। चार घंटों तक बिजली की सप्लाई ठप रहने के कारण लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मंगलवार शाम को पांच बजे के करीब एकाएक राजौरी व पुंछ में बिजली की सप्लाई ठप हो गई। लोग बिजली के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन इंतजार काफी लंबा होता चला गया और बिजली की सप्लाई साढ़े नौ बजे के आसपास जाकर बहाल हुई। इस बीच दो से तीन बार बिजली आई, लेकिन उसी समय वापस बंद हो गई।
बिजली गुल होने से जल्द बंद हो गया बाजार
बिजली बंद होने के कारण दुकानदार भी अपनी दुकानों को जल्दी ही बंद करके अपने घरों की तरफ चल निकले और बाजारों में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए। साढ़े नौ बजे के करीब जैसे ही बिजली की सप्लाई बहाल हुई लोगों की राहत की सांस ली।ये भी पढ़ें; Srinagar News: अलगाववादी नेता मीरवाइज परिवार सहित पहुंचे दिल्ली, साल 2019 में किया गया था नजरबंद
खराबी ठीक करने के बाद बहाल हुई बिजली की सप्लाई
इस संबंध में बात करने पर विभाग के जेई रोमेश कुमार ने कहा कि जम्मू में तकनीकी खराबी के कारण बिजली की सप्लाई बंद थी। खराबी को ठीक करने के बाद राजौरी व पुंछ में बिजली की सप्लाई को बहाल कर दिया गया है।ये भी पढ़ें: Jammu: NIA ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट, पाक नागरिक हबीबुल्ला मलिक का भी नाम शामिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।