Fire News: शॉर्ट सर्किट के कारण कपडों की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
पुंछ के एक इलाके में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दुकान से धुआं बाहर निकलता देख एक नागरिक ने धुएं को देख पड़ोसियों और बाजार में ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को दुकान में आग लगने की जानकारी दी।
By bhopinder singhEdited By: Jeet KumarUpdated: Mon, 18 Sep 2023 07:33 PM (IST)
पुंछ, जागरण संवाददाता: पुंछ जिले के मुख्य बाजार में रात को बिजली के शार्ट सर्किट के कारण एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार पुंछ जिले के मुख्य बाजार के हाथी थाना बाजार में मुहम्मद इशफाक पुत्र जाकिर हुसैन निवासी शिहदरा पुंछ की रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाता है, वह रोजाना की तरह रविवार को पूरा दिन दुकानदारी करने के बाद शाम को दुकान में ताला बंद कर घर चला गया। देर रात लगभग दो बजे के करीब अचानक बिजली की शार्ट सर्किट से दुकान के अंदर आग लग गई।
आग की सूचना पड़ोसियों ने दी
दुकान से धुआं बाहर निकलता देख दुकान की दूसरी मंजिल पर रहने वाले एक नागरिक ने धुएं को देख पड़ोसियों और बाजार में ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को दुकान में आग लगने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों का दल दुकान पर पहुंच और जहां पीसीआर पुंछ और दुकान मालिक को सूचित किया।यह भी पढ़ें- Jammu News: पुलिस और सुरक्षा बलों ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान, 560 जिलेटिन की छड़ों के साथ एक शख्स गिरफ्तार