Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर के इस गांव में आजादी के बाद पहली बार बनी पक्की सड़क, ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम का जताया आभार

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News Hindi) के सुंदरबनी के चैड नगारा गांव के लोगों ने आजादी के 70 साल बाद पक्की सड़क देखी। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक और जम्मू-कश्मीर सरकार के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी (Surinder Choudhary) ने उनकी वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है। गांव में कच्ची सड़क का पक्का बनने से लोगो काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।

By ankush sharma Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Fri, 01 Nov 2024 05:56 PM (IST)
Hero Image
जम्मू-कश्मीर के चैड नगारा गांव में 70 साल बाद बनी पक्की सड़क।
संवाद सहयोगी, सुंदरबनी। आजादी के सात दशक बाद सीमावर्ती क्षेत्र के गांव चैड नगारा के बुजुर्गों ने पक्की सड़क देखी, सात दशक से क्षेत्र के लोग कच्ची कीचड़ भरी सड़क से गुजर कर अपने गांव से शहर आते और जाते थे।

ग्रामीण मुन्ना कुमार, पंकज शर्मा, अशोक शर्मा ,अंकुश शर्मा ने बताया कि हमारे विधायक और जम्मू कश्मीर सरकार के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है।

सड़क बनने से गांव में खुशी का माहौल

गांव में कच्ची सड़क का पक्का बनने से लोगों में खुशी है। मुन्ना शर्मा ने बताया कि विधायक बनने के बाद सुरेंद्र चौधरी ने लोगों की मांग को पूरा करते हुए संबंधित विभाग को निर्देश जारी कर जल्द से जल्द सड़क पर तारकोल डालने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद आज सड़क तारकोल को डालने का काम पूरा हुआ है।

यह भी पढ़ें- उधमपुर में सेना के जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या, मिलिट्री अस्पताल में था तैनात

ग्रामीणों ने बताया कि अभी भी गांव के प्राचीन प्रसिद्ध बाबा नरसिंह देवस्थान पर पहुंचने के लिए 2 किलोमीटर सड़क कच्ची है। जम्मू कश्मीर सरकार के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी से ग्रामीणों ने मांग की है कि वहां तक पहुंचने वाली कच्ची सड़क को जल्द से जल्द पक्का किया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि टेलीफोन के माध्यम से हुई बातचीत में उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द शेष सड़क को भी पक्का किया जाएगा।

डिप्टी सीएम सुरेंद्र चौधरी को दिया धन्यवाद

पंचायत के पूर्व सरपंच मोहन सिंह ने बताया कि कुछ लोग सिर्फ लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं, वह आज भी सिर्फ फोटो खिंचवाने में लगे हुए हैं लेकिन लोग हकीकत जानते हैं कि किस सरकार के राज में विकास कार्य जमीन पर हो रहे हैं। उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी का धन्यवाद, जिन्होंने लोगों की सात दशक बाद महत्वपूर्ण मांग को पूरा किया है। अब ग्रामीण एवं स्कूल विद्यार्थियों को कीचड़ भरी सड़क से नहीं गुजरना पड़ेगा।

हमारे पूर्वजों की जिंदगी तो कच्ची सड़क से ही शहर में आते और जाते गुजर गई, लेकिन जम्मू कश्मीर में बनी नहीं सरकार के उपमुख्यमंत्री ने लोगों की दशकों पुरानी मांग को पूरा किया है, उसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं।

वहीं, पूर्व पंच ज्योति शर्मा ने कहा कि गांव में पक्की सड़क बनाने के लिए सात दशक से नेताओं ने ग्रामीणों को सिर्फ झूठे आश्वासन दिए, जम्मू कश्मीर में नई सरकार बनने के बाद उप मुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी के दिशा निर्देश पर सात दशक बाद ग्रामीणों की मांग पूरी हुई है, जिससे गांव के लोग खुश हैं।

यह भी पढ़ें- 'जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत बड़ी क्षति', मनोज सिन्हा-महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं ने देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर जताया शोक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।