Move to Jagran APP

Poonch News: आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और वायरलेस बरामद, सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

पुंछ जिले की सुरनकोट में सुरक्षाबलों ने व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया। इस तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को भारी संख्या में विस्फोटक और वायरलेस मिला। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने को निष्क्रीय कर विस्फोटक और वायरलेस को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं आतंकियों के नापाक मंसूबे नाकामयाब हो गए। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी जारी रखी।

By bhopinder singh Edited By: Deepak Saxena Updated: Sun, 10 Mar 2024 11:15 PM (IST)
Hero Image
आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और वायरलेस बरामद।
संवाद सहयोगी, पुंछ। जिले की सुरनकोट तहसील में सुरक्षा बलों ने आतंकी ठिकाने को नष्ट करते हुए भारी संख्या में विस्फोटक सामग्री सहित वायरलेस सेट बरामद किया। वहीं, इलाके में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया।

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को खुफिया विभाग द्वारा जानकारी मिली थी कि सुरनकोट के दरा सांगला गांव में आतंकियों द्वारा क्षेत्र में आतंकी ठिकाने बनाकर उसमें विस्फोटक छुपा रखा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन, सुरनकोट पुलिस की एसओजी दल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों द्वारा रविवार सुबह सुरनकोट के दरा सांगला गांव में जंगली क्षेत्र की घेराबंदी कर बडे पैमाने पर एक साझा तलाशी अभियान जारी रखा गया।

आतंकी ठिकानों को खोजने में कामयाब रहे सुरक्षाबल

दोपहर को सुरक्षा बलों को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब सुरक्षा बलों ने सांगला गांव में जंगली क्षेत्र के पास जेरत पीर तंतोला के नजदीक एक नाले के किनारे चट्टानों के बीच आतंकी ठिकाने की खोज करने में कामयाब हुए। सुरक्षा बलों ने सतर्कतापूर्वक ढंग से चट्टानों के बीच आतंकी ठिकाने में एक बैग में रखें समान को बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें: Jammu News: वोकेशनल एजुकेशन से सुधरेगा बच्चों का भविष्य, 553 हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए जारी किए 2.76 करोड़ रुपये

सात आईईडी और एक वायरलेस सेट बरामद

जांच के दौरान पॉलीथीन में लपेटे सामान को जब खोला गया उसमें से सात आईईडी और एक वायरलेस सेट बरामद किया गया जो आतंकियों ने किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए नाले के नजदीक चट्टानों में छुपाकर रखा हुआ था। गनीमत ये रहीं कि समय रहते सुरक्षा बलों ने आतंकी ठिकाने को निष्क्रिय कर विस्फोटक को अपने कब्जे में लेकर आतंकी की नापाक इरादे को विफल कर दिया।

ये भी पढ़ें: Rajouri News: फायर स्टेशन और कर्मचारी की कमी से दमकल विभाग की हालत खस्ता, आग बुझाने जाते हैं 80 किमी दूर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।