Move to Jagran APP

राजौरी में आतंकवादियों का साजिश फिर नाकाम, सुरक्षाबलों ने किया आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़; हथियार भी बरामद

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के राजौरी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस ने कालाकोट इलाके में आंतकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान एके राइफल और अन्य गोला-बारूद की भी बरामदी हुई है। जिसके बाद से सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अधिकारियों ने सर्च अभियान को और भी तेज कर दिया है।

By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Thu, 01 Aug 2024 09:10 AM (IST)
Hero Image
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन का भंडाफोड़ किया
जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के बीच पुलिस और सेना के जवानों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन में, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी जिले के कालाकोट इलाके में एक आतंकी ठिकाने का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है।

भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट और स्थानीय पुलिस ने रात भर संयुक्त अभियान चलाया जिसके बाद उन्हें इस अभियान में एक एके राइफल और अन्य गोला-बारूद बरामद हुआ।

आतंकवादी गतिविधियों को खत्म करने की दिशा में सुरक्षाबल

कालाकोट में आंतकवादी गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस लगाेतार सर्च अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में अब कालाकोट के ऊपरी इलाकों से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। जिसके बाद से क्षेत्र की सुरक्षा को देखते हुए अधिकारियों ने अपने सर्च अभियान को और भी तेज कर दिया है।

हथियारों की बरामदी के बाद से अब आगे की जांच जारी है। गोला-बारूद बरामद मामले में शामिल लोगों की पहचान के बारे में जल्द जानकारी जारी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर बीएसएफ ने फेरा पानी, जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठिया ढेर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।