Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News:आतंक पर कड़ा प्रहार, पुंछ से फरार नार्को आतंकवादी की संपत्ति कुर्क; पोस्टर लगाने के बाद भी नहीं किया आत्मसमर्पण

Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंक पर कड़ा प्रहार किया गया है। अदालत के आदेश पर फरार नार्को आतंकवादी की संपत्ति कुर्क की गई है। पोस्टर लगाकर उसे आत्मसमर्पण करने को कहा गया था। लेकिन वे जिले से फरार है। इसके बाद उसकी संपत्ती को कुर्क कर ली गई। तहसीलदार ने कहा कि पूरी कार्रवाई माननीय अदालत के निर्देश पर की गई है।

By bhopinder singh Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 26 Jul 2024 10:46 PM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir News: आतंकवाद पर कड़ा प्रहार, फरार आतंकी की संपत्ति कुर्क।
संवाद सहयोगी, पुंछ। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से नारको टेररिज्म और अवैध हथियारों की तस्करी मामले में फरार आरोपी के खिलाफ न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए राज्य जांच एजेंसी की टीम ने पुंछ पुलिस के सहयोग से तहसीलदार हवेली की देखरेख में फरार नार्को आतंकवादी की संपत्ति कुर्क कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा पर सटे गांव खड़ी करमाडा के निवासी मुहम्मद लियाकत पुत्र मुहम्मद हुसैन के खिलाफ राज्य जांच एजेंसी ने पुलिस स्टेशन पुंछ में दर्ज एफआईआर न. 69/2023 अंडर सेक्शन 83 के तहत सीआरपीसी पर कार्रवाई करते हुए प्रधान सत्र न्यायाधीश पुंछ द्वारा जारी किए गए।

तहसीलदार के नेतृत्व में कुर्की

आदेश पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार दोपहर को तहसीलदार हवेली अजहर मजीद के नेतृत्व में पुलिस दल और राज्य जांच एजेंसी की टीम खड़ी करमाडा पहुंची और गांव के चोकीदार, लंबरदार की उपस्थिति में आरोपी लियाकत के नाम पर दर्ज एक कनाल 9 मरला जमीन कुर्क की गई।

इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए तहसीलदार हवेली अजहर मजीद ने कहा कि पूरी कार्रवाई माननीय अदालत के निर्देश पर की गई है। लियाकत की संपत्ति की कुर्की इस क्षेत्र में नार्को-आतंकवाद को रोकने के लिए चल रहे प्रयासों में एक उल्लेखनीय कदम है। आरोपी लियाकत की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी विमान, 15 KM ऊपर होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, जवानों ने की फायरिंग

उल्लेखनीय है कि मई 2024 में जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से नारको टेररिज्म और अवैध हथियारों की तस्करी मामले में में फरार आरोपी के खिलाफ न्यायालय द्वारा हिरासत में लेने के आदेश जारी किए गए थे। आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए जिले से फरार है।

आरोपी के खिलाफ राज्य जांच एजेंसी द्वारा उनके घरों में पोस्टर लगाए गए थे। जल्द से जल्द अपने आप को पुलिस या एसआईए के पास आत्मसमर्पण करने के निर्देश जारी किया गए थे। लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए जिले से फरार है। जिस पर शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी की संपत्ति कुर्क की गई है।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: राजौरी में सीमा पार से आए ड्रोन ने गिराए हथियार, वापस लौटने में सफल; सर्च ऑपरेशन शुरू

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।