Rajouri Encounter: खोजी कुत्ता डोमिनो और उसके हैंडलर ने ढूंढ निकाला दोनों आतंकियों का ठिकाना, फिर जवानों ने किया ढेर
जम्मू के राजौरी में करीब 30 घंटे चली लंबी मुठभेड़ में श्वान डोमिनो और उसके हैंडलर लांस नायक लक्की कुमार ने बड़ी भूमिका निभाई। मुठभेड़ में एक आतंकी गोली लगने से घालल हो चुका था। श्वान ने आतंकियों के खून के निशान को सूंघकर सैनिकों को उसके ठिकाने तक पहुंचने में मदद की। इसके बाद पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया।
By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Sat, 25 Nov 2023 04:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, राजौरी। जिला के बाजीमाल के जंगल में करीब 30 घंटे चली लंबी मुठभेड़ के दौरान आतंकी गोलीबारी कर रहे थे, लेकिन उनके ठिकाने का सही अंदाजा नहीं हो पा रहा था। फिर सेना के श्वान डोमिनो और उसके हैंडलर लांस नायक लक्की कुमार ने मोर्चा संभाला।
एक आतंकी गोली लगने से घालल हो चुका था
मुठभेड़ में एक आतंकी गोली लगने से घालल हो चुका था। श्वान ने आतंकियों के खून के निशान को सूंघकर सैनिकों को उसके ठिकाने तक पहुंचने में मदद की। इसके बाद पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया। उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मुठभेड़ के दौरान आतंकियों के ठिकाने को ट्रैक करने में अहम भूमिका निभाने पर डोमिनो और लांस नायक लक्की कुमार को 'नार्दर्न आर्मी कमंडेशन कार्ड' से सम्मानित किया।
लश्कर कमांडर कारी व उसके साथी को ढेर किया
इससे पहले सुबह उत्तरी कमान प्रमुख द्विवेदी ने कालाकोट क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक में कालाकोट के बाजीमाल क्षेत्र में चलाए गए आपरेशन के बारे में अधिकारियों ने उन्हें विस्तार से बताया कि किसी तरह लश्कर कमांडर कारी व उसके साथी को ढेर किया गया।यह भी पढ़ें- आतंकी की ट्रैकिंग करने पर खोजी कुत्ता डोमिनोज और हैंडलर सम्मानित, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने की तारीफ