Move to Jagran APP

राजौरी एनकाउंटर में बलिदान हुए हवलदार माजिद की पत्नी को मिली सरकारी नौकरी, उपराज्यपाल ने सगेरा बी को सौंपा नियुक्ति पत्र

राजौरी में नवंबर के महीने में हुए एनकाउंटर में पैरा-कमांडो हवलदार अब्दुल माजिद (Para-Commando Havildar Abdul Majeed) बलिदान हो गए थे। उनके साथ चार और जवान भी शहीद हुए थे। वहीं अब उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पैरा-कमांडो हवलदार अब्दुल माजिद की पत्नी को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा है। उन्हें सरकारी नौकरी दी गई है। शहीद सैनिक के परिवार के सदस्य भी उस दौरान राजभवन में मौजूद थे।

By Agency Edited By: Preeti Gupta Updated: Sun, 31 Dec 2023 11:28 AM (IST)
Hero Image
राजौरी एनकाउंटर में बलिदान हुए हवलदार माजिद की पत्नी को मिली सरकारी नौकरी, उपराज्यपाल ने सगेरा बी सौंपा नियुक्ति पत्र
एजेंसी, जम्मू। Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नवंबर के महीने में हुए एनकाउंटर में पैरा-कमांडो हवलदार अब्दुल माजिद (Para-Commando Havildar Abdul Majeed) बलिदान हो गए थे। उनके साथ चार और जवान भी शहीद हुए थे। वहीं, अब उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पैरा-कमांडो हवलदार अब्दुल माजिद की पत्नी को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा है। उन्हें सरकारी नौकरी दी गई है।

बलिदानी हवलदार की पत्नी को सौंपा नियुक्ति पत्र

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि शहीद सैनिक के परिवार के सदस्य भी उस दौरान राजभवन में मौजूद थे। सिन्हा ने बलिदानी माजिद की पत्नी सगेरा बी को सरकारी नौकरी का पत्र सौंपा। प्रवक्ता ने कहा, उपराज्यपाल ने माजिद को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार को हर संभव सहायता और समर्थन का आश्वासन भी दिया है।इस महीने की शुरुआत में उपराज्यपाल ने पुंछ के अजोते गांव में माजिद के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें- Rajouri Encounter: बेटा बोला - 'मैं भी पापा की तरह करूंगा देश की सेवा', राजौरी मुठभेड़ में बलिदान हुए अब्दुल माजिद का देश सेवा का पुराना इतिहास

लश्कर के दो आतंकी भी हुए थे ढेर

माजिद उन पांच सैनिकों में शामिल थे, जिन्होंने 22 नवंबर और 23 नवंबर को राजौरी जिले के धर्मसाल बेल्ट के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों के साथ 36 घंटे तक चली मुठभेड़ में अपनी जान गंवा दी थी। मुठभेड़ में एक शीर्ष कमांडर सहित प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े दो पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए।

यह भी पढ़ें-  'कब तक खोएंगे जवान, एक बार हो पाकिस्तान से आर-पार की लड़ाई'...बलिदानी बेटे का पार्थिव शरीर देख छलका पिता का दर्द

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।