Dhangri Attack: ढांगरी हमले में शामिल आतंकियों का नहीं मिला कोई सुराग, NIA कर रही है जांच
एक जनवरी की शाम को आतंकियों ने ढांगरी गांव में पहुंच कर हिन्दुओं पर हमला करके पांच लोगों की हत्या कर दी थी और दो जनवरी को हुए आईईडी धमाके में दो बच्चों की मौत हो गई थी। इन दोनों में 14 लोग घायल हो गए थे।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sun, 19 Feb 2023 12:39 PM (IST)
राजौरी, जागरण संवाददाता। एक जनवरी को ढांगरी में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस मामले की जल्द हल करवाने के लिए एनआईए की टीम ने अपनी जांच को और तेज कर दिया है और पांच महिलाओं सहित कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ का सिलसिला तेज कर दिया है।
आतंकियों ने किया था हिंदुओं पर हमला
एक जनवरी की शाम को आतंकियों ने ढांगरी गांव में पहुंच कर हिन्दुओं पर हमला करके पांच लोगों की हत्या कर दी थी और दो जनवरी को हुए आईईडी धमाके में दो बच्चों की मौत हो गई थी। इन दोनों में 14 लोग घायल हो गए थे, लेकिन इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़ें Rajouri News: एक माह बाद भी ढांगरी में हमला करने वाले आतंकियों का सुराग नहीं मिलने से लोगों में रोष
एक जनवरी को हुए था हमला
एक जनवरी की शाम साढ़े सात बजे के करीब आतंकियों ने ढांगरी गांव में हिंदू समुदाय के लोगों के घरों को निशाना बनाकर पांच लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद दो जनवरी को ढांगरी में आतंकी हमले में मारे गए दीपक व प्रिंस के घर में आईईडी धमका कर दिया, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद यह दावे किए जाने लगे कि ढांगरी हमले में शामिल आतंकियों को जल्द ही ढेर कर दिया जाएगा। राज्य पुलिस के प्रमुख दिलबाग सिंह ने भी ढांगरी के लोगों को आश्वासन दिया था कि चंद ही दिनों में इस हमले में शामिल आतंकियों को ढेर कर दिया जाएगा।
गांव वालों ने दिया प्रशासन को अल्टीमेटम
बता दें कि, ढांगरी गांव के लोगों ने बीस फरवरी तक का समय प्रशासन को दे रखा है। अगर इस दौरान इस हमले में शामिल आतंकियों को ढेर नहीं किया गया तो लोग भूख हड़ताल का सिलसिला शुरू करेंगे। गांव वाले अभी तक आतंकियों के पकड़े नहीं जाने से काफी नाराज हैं। इंसाफ के लिए अब वो भूख हड़ताल करने का अल्टीमेटम दे चुके हैं।एनआईए कर रही जांच
अब इस मामले को जल्द से जल्द हल करने व आतंकियों तक पहुंचने के लिए साठ के करीब लोगों को हिरासत में लेकर एनआईए के अधिकारी पूछताछ कर रहे है जिनमें पांच महिलाएं भी शामिल है। सूत्रों का कहना है कि इस पूछताछ में भी आतंकियों के कुछ पुख्ता सुराग नहीं मिल रहे है जिनके दम पर आतंकियों तक पहुंचा जा सके। अब देखना यह होगा की सुरक्षा बलों के जवान कब तक आतंकियों को ढेर कर पाएंगे। वहीं एसएसपी राजौरी मुहम्मद असलम भी पुलिस के अन्य उच्च अधिकारियों के साथ लगातार ढांगरी क्षेत्र का दौरा करके लोगों से मिल रहे है ताकि आतंकियों का कुछ सुराग मिल सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।