Move to Jagran APP

PM Modi in Kashmir: आतंकी घटनाओं के बाद PM मोदी की सुरक्षा को लेकर जी जान से जुटे सुरक्षाकर्मी, चप्पे-चप्पे पर कड़ा पहरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्रीनगर आए हैं। वह कल भी जम्मू-कश्मीर में रहेंगे। आज उन्होंने केंद्रशासित प्रदेश की जनता को 1500 करोड़ के 84 प्रोजेक्ट सौंपे हैं। पीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों ने लिंक मार्गों पर भी अपने विशेष नाके लगा दिए हैं और पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को काफी कड़ा कर दिया गया है।

By gagan kohli Edited By: Prince Sharma Published: Thu, 20 Jun 2024 09:24 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jun 2024 09:24 PM (IST)
पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर सड़कों पर तैनात जवान

जागरण संवाददाता, राजौरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर पहुंच चुके हैं। इस दौरान आतंकी किसी घटना को अंजाम न दे सके इसके लिए राजौरी जिले में भी सुरक्षा के काफी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

हर क्षेत्र में विशेष नाके स्थापित करके आने जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है और उसके बाद ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है।

विशेष नाके किए जाएंगे स्थापित

वीरवार दोपहर बाद से ही जिले के हर क्षेत्र में विशेष नाके स्थापित किए जा चुके है। इसके साथ साथ हाइवे पर भी पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों द्वारा विशेष नाके लगाए गए हैं।

इन नाकों से गुजरने वाले वाहनों की जांच के साथ साथ आने जाने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी गश्त को तेज कर दिया गया है इसके साथ साथ सीमांत क्षेत्रों में भी सेना के जवान लगातार गश्त कर रहे है।

वहीं पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों ने लिंक मार्गों पर भी अपने विशेष नाके लगा दिए है और पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को काफी कड़ा कर दिया गया है।

नौ तारीख को हुआ था रियासी में हादसा

उल्लेखनीय है कि जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की शपथ लेने वाले थे उस समय आतंकियों ने रियासी जिले में शिवखोड़ी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन को निशाना बनाया था जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे।

अब प्रधानमंत्री कश्मीर में है और इस दौरान आतंकी किसी वारदात को अंजाम न दे सके इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है।

यह भी पढे़ं- PM Modi in Kashmir: 'आर्टिकल-370 की दीवार गिर चुकी है...', श्रीनगर में बोले पीएम- सही मायने में अब हुआ संविधान लागू


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.