Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Rajouri: 15 साल बाद भी करोड़ों की लागत से बना फिल्‍ट्रेशन प्‍लांट नहीं हुआ शुरू, पेयजल योजना हो रही बर्बाद

Rajouri News 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी फिल्ट्रेशन प्लांट से गांव में पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। जिसके चलते ग्रामीणों में जल शक्ति विभाग के खिलाफ लगातार रोष बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2007 में इस फिल्ट्रेशन प्लांट को शुरू किया गया जिसके बाद योजना का आधा अधूरा काम 2018 तक आधार में लटका रहा।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 20 Jul 2023 05:20 PM (IST)
Hero Image
15 साल बाद भी करोड़ों की लागत से बना फिल्‍ट्रेशन प्‍लांट नहीं हुआ शुरू, पेयजल योजना हो रही बर्बाद

सुंदरबनी, संवाद सहयोगी: वर्ष 2007 में सुंदरबनी की ठंडा पानी पंचायत के चबारिया गांव में करोड़ों की लागत से फिल्ट्रेशन प्लांट के कार्य को शुरू किया गया। 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी फिल्ट्रेशन प्लांट से गांव में पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है । जिसके चलते ग्रामीणों में जल शक्ति विभाग के खिलाफ लगातार रोष बढ़ रहा है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि भले ही केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में गांव गांव शुद्ध पानी उपलब्ध कराने की बात हो रही हो लेकिन राजौरी जिले के ठंडा पानी चबारिया गांव में आज भी लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं।

ग्रामीण, हैप्पी ,अर्जुन शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा गांव में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर इस फिल्ट्रेशन प्लांट को बनाया गया। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज तक इस फिल्ट्रेशन प्लांट को शुरू नहीं किया गया। जिसके चलते ग्रामीणों को गर्मी का मौसम शुरू होते ही कई किलोमीटर लंबा सफर तय करके प्राकृतिक जल स्रोतों से पीने का पानी लाना पड़ रहा है।

योजना का आधा अधूरा काम 2018 तक आधार में लटका रहा

ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2007 में इस फिल्ट्रेशन प्लांट को शुरू किया गया जिसके बाद योजना का आधा अधूरा काम 2018 तक आधार में लटका रहा। वर्ष 2018 में फिर से इस फिल्ट्रेशन प्लांट के कार्य को शुरू किया गया करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद आधार में लटके इस फिल्ट्रेशन प्लांट को चलाने के लिए कोई भी अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहा। जिसका खामियाजा गरीब आवाम को भुगतना पड़ रहा है।

आजादी के बाद से गांव में लोग पानी की किल्‍लत से जूझ रहे

ग्रामीणों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, डीसी राजोरी विकास कुंडल से मांग करते हुए कहा कि गांव में लोगों के पीने की पानी की व्यवस्था के लिए जल शक्ति विभाग के उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया जाए। जिससे लोगों की वर्षो पुरानी मांग का हल निकल सके और गर्मी के मौसम में फिल्ट्रेशन प्लांट शुरू हो जाए। आजादी के बाद से आज तक गांव में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।

सरकार व जल शक्ति विभाग के दावे खोखले

वर्तमान समय में गर्मी के मौसम में लोग बूंद-बूंद पानी को तरसते हैं सरकार व जल शक्ति विभाग के दावे खोखले झूठे हैं। 15 वर्ष में कितनी सरकारें बनी और बदली ,लेकिन किसी भी सरकार ने ग्रामीणों की इस समस्या को हल करने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया।

गांव की समस्या बरसों पुरानी है। फिल्ट्रेशन प्लांट पर करोड़ों रुपए खर्च करने का क्या फायदा हुआ। अगर ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिला। डीसी राजौरी से मांग की जाती है कि ग्रामीणों की समस्या का जल्द हल निकाला जाए।

योजना का गांव में पानी नहीं पहुंच रहा

इश्तियाक अहमद स्थानीय निवासी वर्तमान समय में सरकार की किसी भी योजना का गांव में पानी नहीं पहुंच रहा। एक तरफ केंद्र सरकार जल मिशन योजना के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाने का दावा कर रही है वहीं दूसरी तरफ करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल रहा।

वर्ष 2007 में शुरू हुए फिल्ट्रेशन प्लांट का निर्माण कार्य 2018 तक आधार में लटका रहा। जिसके बाद वर्ष 2018 में 3 करोड़ 25 लाख मंजूर होने के बाद भी इस फिल्ट्रेशन प्लांट को आज तक शुरू नहीं किया गया।

लोगों की समस्या से उपराज्यपाल प्रशासन को कोई लेना देना नहीं

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में लोगों की समस्या से उपराज्यपाल प्रशासन को कोई लेना देना नहीं है। जल्द फिल्ट्रेशन प्लांट को शुरू नहीं किया गया तो लोग सड़कों पर होंगे। मोहम्मद अनवर पंच पंचायत ठंडा पानी फिल्ट्रेशन प्लांट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

फिल्ट्रेशन प्लांट की मोटर जिस क्षेत्र में लगानी है वह बिल्कुल तवी नदी किनारे पर स्थित है। बरसात में तवी नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में बरसात के इस मौसम में फ्लड जोन क्षेत्र में मोटर लगाने से नुकसान हो सकता है। जैसे ही बरसात थोड़ी कम होती है मोटर लगा दी जाएंगी और पानी सप्लाई को बहाल कर दिया जाएगा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें