Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: सेना ने दो संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच किए जारी, 20 लाख रुपये का इनाम घोषित

पुंछ के सुरनकोट में वायु सेना के वाहनों पर हमले के बाद फरार आतंकियों की तलाश जारी है। बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों के जवान जंगलों में तलाशी अभियान चला रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने अभी तक 10 से ज्यादा स्थानीय लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। सेना ने दो संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Mon, 06 May 2024 02:46 PM (IST)
Hero Image
Poonch Attack: पुंछ हमले में तलाशी अभियान, 10 से अधिक लोग हिरासत में।
जागरण संवाददाता, राजौरी। (Jammu Kashmir Hindi News) पुंछ में सुरनकोट के शशिधार क्षेत्र में वायु सेना के वाहनों पर हमले के बाद फरार आतंकियों की तलाश में बड़े पैमाने पर अभियान चल रहा है। सेना के पैरा कमांडो को भी क्षेत्र में उतारा गया है।

सेना, पुलिस, सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में हमलास्थल से सटे 20 किमी के क्षेत्र को जवानों ने घेर रखा है। इसी कड़ी में सेना ने दो संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। पुलिस ने कहा कि बताने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। साथ में उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। जिनके बारे में माना जाता है कि वे पुंछ शाइस्तार आईएएफ वाहन हमले में शामिल थे। 

पूछताछ के लिए 10 से अधिक लोगों को हिरासत में

हेलीकॉप्टर व ड्रोन से भी जंगल पर निगरानी रखी जा रही है। खोजी कुत्ते भी अभियान में शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के लिए 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन, डीआइजी तेजेंदर सिंह, सेना और खुफिया विभाग के अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं।

150 से ज्यादा स्टील व तांबे की गोलियां दागी

उन्होंने कहा कि शाहसीतार, गुरसाई, सनई और शीनदारा टॉप समेत कई इलाकों में अभियान जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आतंकियों ने हमले में अमेरिकी निर्मित एम 4 कार्बाइन असाल्ट राइफल और एके 56 राइफल का इस्तेमाल किया। 150 से ज्यादा स्टील व तांबे की गोलियां दागी गई।

यह भी पढ़ें: फिर सिर उठाते आतंकी, पीर-पंजाल की पहाड़ियों में ऑपरेशन सर्प विनाश जैसे सैन्य अभियान की जरूरत

आशंका है कि हमले में तीन से चार आतंकी शामिल रहे हैं। गत शनिवार शाम को वायु सेना के वाहनों पर आतंकी हमले में एक जवान बलिदान और पांच घायल हुए थे। हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने 10 से अधिक लोगो को हिरासत में ले लिया है। उच्च अधिकारी लगातार उनसे पूछताछ कर रहे हैं। जडा वाली गली से बिजी तक सटे जंगली इलाकों को खंगाला जा रहा है। ताकि आतंकी जंगलों से घाटी या राजौरी देरा गली न जा सकें।

ड्रोन से आ रहे हथियार 

क्षेत्र में आतंकियों के पास हथियारों की कमी न हो इसके लिए सीमा पार से ड्रोन से हथियार भेजे जा रहे हैं। कुछ ड्रोन सुरक्षाबल खदेड़ देते हैं तो कुछ हथियार गिराने में कामयाब हो जाते हैं। आतंकी उन्हीं हथियारों का उपयोग राजौरी व पुंछ में कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Jammu News: शोपियां में आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद; मामला दर्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।