Pooch Terrorist Attack: सुरक्षाबलों का आतंकियों को लेकर तलाशी अभियान जारी, मृतकों के परिजनों को मिलेगी नौकरी व मुआवजा
पुंछ जिले के टोपा पीर क्षेत्र में वीरवार को आतंकियों ने सेना के दो वाहनों के ऊपर घात लगाकर हमला किया था और इस हमले में सेना के चार जवान बलिदान हो गए थे और तीन जवान घायल। इसके बाद सुरक्षाबलों व सुरक्षा एजेंसियों ने तीस से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। फिलहाल सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।
जागरण संवाददाता, राजौरी। Search Operation Continues In Rajouri & Poonch: पुंछ जिले के टोपा पीर क्षेत्र में वीरवार को आतंकियों ने सेना के दो वाहनों के ऊपर घात लगाकर हमला किया। जिसमें सेना के चार जवान बलिदान हो गए थे और तीन जवान घायल।
इसके बाद सुरक्षा बलों व सुरक्षा एजेंसियों ने इसी क्षेत्र के तीस से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और इसमें तीन लोगों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। इसके बाद राज्य प्रशासन ने मृतकों के परिवार के सदस्यों को मुआवजा व नौकरी देने की घोषणा की है।
तीसरे दिन भी जारी रहा तलाशी अभियान
वहीं डेरा गली के जंगल में आतंकियों को ढेर करने के लिए तीसरे दिन भी तलाशी अभियान जारी रहा। सफीर हुसैन, मुहम्मद शौकत व शब्बीर अहमद के शव बीती रात्रि को रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद हुए थे। यह तीनों टोपा पीर क्षेत्र के रहने वाले है।रिश्तेदारों और राजनीतिक नेताओं ने आरोप लगाया था कि वीरवार को सेना के वाहनों पर हुए आतंकी हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए सेना द्वारा उठाए गए लोगों में यह तीन भी शामिल थे। इनके अलावा चार अन्य लोग भी घायल हुए है, जिनका उपचार मेडिकल कालेज राजौरी में चल रहा है।
#WATCH | Security personnel deployed in the Bafliaz area of Poonch district as a search operation is underway to nab terrorists in the forest area of Dera ki Gali in the Rajouri sector.
— ANI (@ANI) December 23, 2023
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/PS3EE6pMGC
तीनों के शवों को पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया गया
शनिवार को तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद तीनों के शवों को शनिवार दोपहर बाद बफलियाज गांव में उनके पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया गया।एक्स पर एक पोस्ट में केंद्र शासित प्रदेश के सूचना और पीआर विभाग ने कहा कि कल पुंछ जिले के बफलियाज में तीन नागरिकों की मौत की सूचना मिली थी। मेडिको कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं और इस मामले में उचित द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सरकार ने की मुआवजे की घोषणा
इसमें कहा गया है, सरकार ने प्रत्येक मृतक के लिए मुआवजे की घोषणा की है। इसके अलावा सरकार ने प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को सरकारी नौकरी की भी घोषणा की है। वीरवार को को डेरा की गली और बुफलियाज के बीच टोपा पीर क्षेत्र में एक अंधे मोड़ पर भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें चार सैनिक बलिदानी हो गए और तीन घायल हो गए।Govt announces compensation and jobs to kin of three civilians killed in Jammu and Kashmir's Poonch: Official spokesman
— Press Trust of India (@PTI_News) December 23, 2023