Jammu Kashmir News: पुंछ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एके-47 राइफल समेत हथियार बरामद
Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch Terror Attack) में पुलिस की एसओजी दल सुरनकोट और राष्ट्रीय राइफल बटालियन द्वारा पुंछ के दराबा क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आतंकी भाग निकले। तलाशी अभियान में एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त किया गया और हथियार बरामद किए गए।
संवाद सहयोगी, पुंछ। पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के दराबा क्षेत्र के खोडी वाली और मचाकी के जंगली क्षेत्र में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों को दो से तीन संदिग्ध देखें जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर पुलिस की एसओजी दल सुरनकोट और राष्ट्रीय राइफल बटालियन द्वारा क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया।
आतंकियों ने जवानों पर की गोलीबारी
तलाशी अभियान के दौरान जंगल के नजदीक छुपे आतंकियों ने तलाशी अभियान में जुटे सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सतर्क सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्यवाही के दौरान कुछ राउंड फायरिंग की जवाबी कार्यवाही के बाद आतंकी जंगली क्षेत्र में भाग निकले आतंकियों का पीछा करते हुए सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया।
जंगलों में आतंकी ठिकाने किए ध्वस्त
इस दौरान सुरक्षा बलों को जंगली क्षेत्र से एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त करते हुए एक एके 47 राइफल, एके की एक मैगजीन ,एक हैंड ग्रेनेड,एक कंबल और खाने पीने का सामना बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है जो लगातार जारी है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।