Rajouri News: डोडा के बाद एलओसी पर दिखे तीन संदिग्ध, सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर चलाया तलाशी अभियान
राजौरी के उप जिला नौशहरा में एलओसी (Search Operation on LoC) के करीब ढन्नका में तीन संदिग्धों के देखे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। जवानों ने इलाके में ड्रोन और खोजी कुत्तों के साथ इलाके को तलाशा। लेकिन फिर भी जवानों के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका।
जागरण संवाददाता, राजौरी। उप जिला नौशहरा में एलओसी के करीब ढन्नका क्षेत्र में तीन संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद सेना, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के तहत सुरक्षा बलों के जवान ड्रोन के साथ-साथ खोजी कुत्तों का भी उपयोग कर रहे है, लेकिन अभी तक संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। संदिग्ध देखे जाने के बाद पूरे क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
तीन बड़े बैग के साथ दिखाई दिए संदिग्ध
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह पूर्व सैनिक ने तीन संदिग्ध देखे जिनके पास बड़े-बड़े बैग थे। उसी समय पुलिस व सेना को इस संबंध में सूचित किया। सूचना मिलते ही सेना , पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस अभियान के तहत ढन्नका के साथ सटे कलसियां, लंगर, मानपुर में भी इस अभियान को शुरू कर दिया जिससे संदिग्ध यहां से बाहर न निकल पाए।
ड्रोन और खोजी कुत्तों के जरिए सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान
इस अभियान में सुरक्षा बलों के जवान ड्रोन के साथ साथ खोजी कुत्तों का भी उपयोग कर रहे है ताकि जल्द से जल्द संदिग्धों तक पहुंचा जा सके, लेकिन अभी तक संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं इस सूचना के बाद से पूरे ही क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।ये भी पढ़ें: Haryana News: कांवड़िए अब वाहनों में नहीं चला पाएंगे डीजे, आदेश का किया उल्लंघन तो होगा चालान और गाड़ी होगी जब्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।