Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: 600 नशीली गोलियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, NDPS के तहत मामला दर्ज

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऑपरेशन संजीवनी के तहत जिला राजौरी में दो युवकों को नशीले दवाईयां रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। वहीं दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। राजौरी जिले में पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में दर्जनों नशीले पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया है।

By gagan kohli Edited By: Deepak Saxena Updated: Sat, 10 Feb 2024 09:54 PM (IST)
Hero Image
600 नशीली गोलियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, NDPS के तहत मामला दर्ज।
जागरण संवाददाता, राजौरी। ऑपरेशन संजीवनी के तत्वावधान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिला राजौरी में दो युवकों को उनके कब्जे से प्रतिबंधित गोलियों की खेप बरामद करने के बाद गिरफ्तार किया।

राजौरी के थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गुज्जर मंडी चौक में शक के आधार पर दो युवकों को रोका। पुलिस ने दोनों युवकों की जब तलाशी ली तो उनके कब्जे से साठ पत्ते नशे की गोलियों के बरामद हुए। उसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई को शुरू कर दिया।

राजौरी के रहने वाले दोनों आरोपी

दोनों आरोपियों की पहचान शाहबाज अहमद पुत्र नियाज अहमद और यासिर लोन पुत्र मुहम्मद शफी के रूप में की गई है दोनों राजौरी के वार्ड नंबर दो के निवासी हैं। इस संबंध में पुलिस स्टेशन राजौरी में एफआईआर संख्या 54/2024 यू/एस 8/20/21 एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक औपचारिक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: Rajouri News: सुरक्षा बलों ने बारूदी सुरंग व अन्य सामान किया बरामद, क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी

NDPS के तहत मामला दर्ज

अब पुलिस ने यह पता लगाने का कार्य शुरू कर दिया है कि इनके पास इतनी भारी मात्रा में नशे की गोलियां कहां से आई। राजौरी जिले में पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में दर्जनों नशीले पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई थीं। नशीली दवाओं के दुरुपयोग के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत, जिले में कई कुख्यात ड्रग तस्करों को भी पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: मेक इन इंडिया की तर्ज पर प्रदेश में चलाई जाएगी मुहिम, व्यापार बढ़ाने के लिए निवेशकों की बढ़ाई जाएगी रुचि

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।