इस साल जम्मू संभाग में 16 सुरक्षाकर्मी बलिदान, 13 आतंकी ढेर; पाकिस्तान की शह पर आतंकवादियों ने बिगाड़े हालात
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की शह पर आतंकवादियों ने इस वर्ष 16 सुरक्षाकर्मियों और 10 नागरिकों की जान ले ली है। हाल ही में किश्तवाड़ में स्पेशल फोर्स के नायब सुबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए। सेना और सुरक्षाबलों ने अब तक 13 आतंकियों को मार गिराया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शहीद को श्रद्धांजलि दी है। कहा कि आतंकियों को कीमत चुकानी होगी।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की शह पर आतंकी हमलों में तेजी के चलते इस वर्ष जम्मू संभाग में 16 सुरक्षाकर्मी बलिदान हुए हैं। रविवार को संभाग के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते हुए स्पेशल फोर्स के नायब सुबेदार राकेश कुमार बलिदान हो गए। वह हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे।
जारी वर्ष में आतंकियों ने जम्मू संभाग में हमलों में तेजी लाई। आतंकियों ने दूरदराज इलाकों में सेना व नागरिकों पर घात लगाकर हमले किए। ऐसे में दस नागरिकों के साथ विलेज डिफेंस ग्रुप के तीन सदस्य भी आतंकी हमलों में मारे गए। सेना, सुरक्षाबलों ने अब तक संभाग में 13 आतंकियों को मार गिराया है। इस समय भी सेना किश्तवाड़ में दो विलेज डिफेंस ग्रुप के सदस्यों की हत्या करने वाले आतंकियों को मार गिराने का अभियान चला रहे हैं।
इतने नागरिकों की हो चुकी मौत
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के चलते आतंकी घटनाओं में तेजी आई थी। ऐसे में अक्टूबर माह से अब तक 14 नागरिेक, 3 सुरक्षा कर्मियों, 3 वीडीजी सदस्यों समेत 29 मौतें हुई हैं। इनमें 9 आतंकी शामिल हैं। खाली अक्टूबर महीने में ही 18 मौतें हुई हैं। अधिकारिक सूत्रों के गत माह सात बड़ी घटनाओं में 10 नागरिक, दो सुरक्षाकर्मी व छह आतंकवादी मारे गए हैं।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हमलों में वृद्धि को हालात खराब करने की साजिश का हिस्सा बताया। उनका कहना है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के सफल संचालन के बाद से आतंकी हो गए हैं। ऐसे में शांति को भंग करने की कोशिशें कर रहे हैं।
अहम जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई
सेना, सुरक्षाबलों बेहतर समन्वय, उन्नत तकनीकी, मानवीय निगरानी व बेहतर इंटेलीजेंस से आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर रहे हैं। यह कारण है कि वे हताशा में स्थानीय व गैर स्थानीय लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा ग्रिड को मजबूत बनाने के साथ सभी अहम स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं सेना के बहादुर जवान नायब सूबेदार राकेश कुमार के साहस और सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं, जिन्होंने किश्तवाड़ में ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दे दी। राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा सदैव याद रखी जायेगी। शहीद के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जेसीओ बलिदान, 3 जवान घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।