पाकिस्तान की नापाक हरकतें, POK में सक्रिय 16 आतंकी लॉन्चिंग पैड; नीलम घाटी से लेकर चकौटी तक बिछाया जाल
पुलिस महानिदेश्क दिलबाग सिंह ने कहा कि उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार गुलाम कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की निगरानी में 16 आतंकी लॉन्चिंग पैड (16 terrorist launching pads) सक्रिय हैं। इन लॉन्चिंग पैड से जम्मू कश्मीर में आतंकियों की सुरक्षित घुसपैठ के लिए निरंतर कोशिशें होती हैंलेकिन हमारे सतर्क जवान इन कोशिशों को नाकाम कर देते हैं।
By naveen sharmaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 27 Oct 2023 09:36 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Terrorism in Jammu-Kashmir: उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार गुलाम कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की निगरानी में 16 आतंकी लॉन्चिंग पैड (16 terrorist launching pads) सक्रिय हैं।
यह खुलासा पुलिस महानिदेश्क दिलबाग सिंह ने वीरवार को किया। उन्होंने कहा कि इन लॉन्चिंग पैड से जम्मू कश्मीर में आतंकियों की सुरक्षित घुसपैठ के लिए निरंतर कोशिशें होती हैं,लेकिन हमारे सतर्क जवान इन कोशिशों को नाकाम बनाते हुए घुसपैठ करने वाले आतंकियों को मार गिराते हैं।
पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
आज उत्तरी कश्मीर में जिला कुपवाड़ा के अंतर्गत नियंत्रण रेखा के साथ सटे केरन सेक्टर में अग्रिम चौकियों का जायजा लेने के अलावा पुलिस महानिदेशक ने सेना की 28 डीविजन और बीएसएफ के अधिकारियों संग बैठक में घुसपैठरोधी तंत्र की समीक्षा भी की। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार और जिला एसएसपी युगल मन्हास भी थे।घाटी में मारे गए सभी घुसपैठिये
कुपवाड़ा में पत्रकारों से बातचीत में पुलिस महानिदेशक ने मच्छल घुसपैठ का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस को अपने तंत्र से पहले ही इसके बारे में पता चल गया था। इसे सेना के सहयोग से विफल किया गया है और इसमें शामिल सभी घु़सपैठियों केा मार गिराया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा घुसपैठरोधी तंत्र पूरी तरह मजबूत और समर्थ है।
नीलम घाटी से लेकर चकौटी तक हैं 16 लॉन्चिंग पैड
महानिदेशक ने कहा सर्दियों में घुसपैठ की घटनाओं में वृद्धि की आशंका जताते हुए कहा कि हम इनसे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गुलाम जम्मू कश्मीर में आतंकी ढांचा पहले की तरह ही है। सिर्फ उत्तरी कश्मीर में ही नियंत्रण रेखा के पार गुलाम जम्मू कश्मीर में 16 आतंकी लॉन्चिंग पैड हैं,इसके अलावा कुछ ट्रेनिंग कैंप भी हैं।
यह लॉन्चिंग पैड उड़ी सेक्टर के सामने चकौटी से लेकर मच्छल के सामने नीलम व लीपा घाटी में हैं। लॉन्चिग पैड और ट्रेनिंग कैंप में जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ के लिए षडयंत्र निरंतर रचे जाते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।