Kupwara Roof Collapse: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दर्दनाक हादसा, धार्मिक सभा के दौरान छत गिरने से 30 महिलाएं घायल
Jammu Kashmir Roof Collapse जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (Kupwara Roof Collapse) में एक धार्मिक सभा के दौरान बड़ा हादसा हुआ। कुपवाड़ा के पोहरुपेठ गांव में एक घर की छत गिरने से 30 महिलाएं घायल हो गईं। ये महिलाएं एक धर्मगुरु के घर धार्मिक प्रवचन सुनने के लिए जमा हुई थीं।
डिजिटल डेस्क, कुपवाड़ा। Jammu Kashmir Roof Collapse: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कुपवाड़ा (Kupwara Roof Collapse) के एक धार्मिक सभा के दौरान एक आवासीय घर की पहली मंजिल की छत गिरने से कम से कम 30 महिलाएं घायल हो गईं।
अधिकारियों ने बताया कि पोहरुपेठ गांव में एक धर्मगुरु के घर के हॉल में धार्मिक प्रवचन के लिए महिलाएं इकट्ठा हुई थीं, तभी अचानक छत गिर गई, जिससे उनमें से कुछ घायल हो गईं।
उन्होंने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 2:30 बजे हुई और घायलों को तुरंत इलाज के लिए हंदवाड़ा के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एजाज अहमद ने कहा कि हमारे यहां करीब 30 घायल महिलाएं आई हैं और सौभाग्य से, सभी की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर सभी की जांच और निगरानी कर रहे हैं, और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
(समाचार एजेंसी PTI के इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।