कश्मीर में टारगेट किलिंग का षड्यंत्र फेल, बडगाम में चार आतंकी गिरफ्तार; तीन पिस्तौल-विस्फोटकों का जखीरा बरामद
Four Terrorist Arrested in Badgam सुरक्षाबलों ने अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए मंगलवार को बडगाम में टारगेट किलिंग के षड्यंत्र को फेल कर दिया है। उन्होंने बीरवाह बडगाम से चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों से तीन पिस्तौल और विस्फोटकों का एक जखीरा बरामद किया गया। अल्पसंख्यकों और पंचायत प्रतिनिधियों की टारगेट किलिंग के अलावा सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला करने की फिराक में थे।
By Preeti GuptaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Tue, 26 Sep 2023 01:20 PM (IST)
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। Four Terrorist Arrested in Badgam: जम्मू और कश्मीर में आतंकियों का सफाया करने के लिए भारतीय सेना (Indian Army) और जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं। वहीं, आज कश्मीर घाटी में चार आतंकियों (Four Terrorist Arrested) को गिरफ्तार किया गया है।
सुरक्षाबलों ने अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए मंगलवार को बडगाम में टारगेट किलिंग (Target Killing) के षड्यंत्र को फेल कर दिया है। उन्होंने बीरवाह बडगाम से चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
टीआरएफ का एक आतंकी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, आतंकी सुरक्षाबलों पर भी ग्रेनेड हमले (Grenade Attack) की फिराक में थे। हालांकि, उनके सारे नापाक मनसूबों को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन पिस्तौल व अन्य साजो सामान भी बरामद किया गया है।पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ जारी है। इससे पूर्व सोमवार की रात को सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला में द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था।
टारगेट किलिंग की फिराक में थे आतंकी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बडगाम जिले के बीरवाह इलाके में एक आतंकी मॉड्यूल बीते दिनों सक्रिय हुआ। पुलिस को अपने तंत्र से पता चला था कि यह मॉड्यूल बडगाम में अल्पसंख्यकों और पंचायत प्रतिनिधियों की टारगेट किलिंग के अलावा सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले के एक षडयंत्र को अंजाम देने की तैयारी में है। इस मॉड्यूल का पता लगाने औार इसमें शामिल सभी आतंकियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपने मुखबिरों का जाल बिछाया।तीन पिस्तौल और विस्फोटकों जखीरा बरामद
बीती रात पुलिस को इस मॉड्यूल के सरगना के बारे में पता चला। पुलिस ने उसी समय सेना के जवानों के साथ मिलकर उसे पकड़ने के लिए उसके ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।उसकी पहचान बीरवाह में ईदगाह मोहल्ला के रहने वाले आजिम बशीर वानी के रूप में हुई है। आजिम बशीर की निशानदेही पर तीन पिस्तौल और विस्फोटकों का एक जखीरा बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir News: बारामुला से TRF आतंकी गिरफ्तार, पुलिस और जवानों की टोली ने ऐसे दिया प्लान को अंजाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।