Move to Jagran APP

श्रीनगर के रेनावारी इलाके में लगी भयंकर आग, 8 परिवारों के उजड़ गए आशियाने; धू-धूकर जले एक बाद एक कई मकान

श्रीनगर के रेनावारी इलाके में एक भीषण आग ने 8 परिवारों के घरों को तबाह कर दिया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी। मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

By raziya noor Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 20 Nov 2024 05:12 PM (IST)
Hero Image
जागरण न्यूज: श्रीनगर में धू-धूकर जलते मकान (फोटो सोशल मीडिया)
जागरण संवाददता, श्रीनगर। श्रीनगर के रेनावाड़ी क्षेत्र के आबी गुरीपोरा में आग की एक भयंकर घटना में आठ रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

अलबत्ता इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना मंगलवार देर शाम उस समय घटी जब मोहम्मद रमजान बांगी नामक एक व्यक्ति के दो मंजिला मकान की दूसरी मंजिल में लगी।

बताया जाता है कि उस समय अधिकांश लोग दिनभर का काम करते हुए वापस अपने घरों को लौटे थे और शाम की चाय पी रहे थे। मकान से आग की लपटें निकलती देख बांगी का परिवार शोर मचाते हुए अपने मकान से बाहर निकल आया साथ ही अपने पड़ोसियों को भी अपने घरों से निकलने को कहा।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, लेक्चरर के 575 पदों पर होगी भर्ती

इस बीच दमकल विभाग को सूचित किया गया। अलबत्ता दकल विभाग के घटनास्थल पर पहुंचने तक आग न केवल बांगी बल्कि साथ सटे अन्य सात मकानों को भी अपनी चपेट में लेकर क्षतिग्रस्त कर चुकी थी।

आग लगने के कारणों का अभी तक पूरी तरह से पता नही चल सका है अलबत्ता पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है। इस दौरान इलाके के विधायक तनवीर सादिक तथा मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी ने इलाके का रुख कर वहां आग से हुए नुकसान की समीक्षा की।

पीड़ितों को एक स्थानीय स्कूल में दी गई पनाह

उन्होंने आग में अपने आशियाने खो चुके पीड़ित परिवारों से बात की और उन्हें आश्वासन दिलाया कि प्रशासन उनके पुनर्वास की हर संभव प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी ने कहा कि सभी पीड़ितों को फिलहाल एक स्थानीय स्कूल में ठहराया गया है।

उन्होने कहा कि उन्हें सभी आवश्यक वस्तुओं समेत तीन महीनों का राशन फ्री दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को अनुग्रह राशि भी दी गई है और जलद ही उनके क्षतिग्रस्त हो चुके मकानों का निर्माण किया जाएगा।

स्कूल में भी हुआ था हादसा

पिछले सप्ताह श्रीनगर के कुर्सू राजबाग क्षेत्र में एक मुस्लिम पब्लिक स्कूल में आग लग गई थी। स्कूल में आग लगने से चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया। सैकड़ों स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। मुस्लिम पब्लिक स्कूल में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद रही। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर के मुस्लिम पब्लिक स्कूल में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे सैकड़ों बच्चे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।