Move to Jagran APP

जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्पीकर बने अब्दुल रहीम राथर, सातवीं बार चुने गए हैं विधायक

अब्दुल रहीम राथर (Abdul Rahim Rather) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के विधानसभा के पहले स्पीकर बने हैं। राथर चरार-ए-शरीफ सातवीं बार विधायक चुने गए हैं। अब्दुल रहीम राथर के नाम का प्रस्ताव कृषि मंत्री जावेद अहमद डार ने किया। उन्हें ध्वनि मत से विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। राथर इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं।

By satnam singh Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 04 Nov 2024 11:31 AM (IST)
Hero Image
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर बने अब्दुल रहीम राथर
पीटीआई, श्रीनगर। नेशनल कान्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता अब्दुल रहीम राथर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले विधानसभा स्पीकर चुना गया है। वह चरार-ए-शरीफ से सात बार के विधायक हैं। विपक्षी दलों द्वारा इस पद के लिए चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद राथर को ध्वनि मत से अध्यक्ष चुना गया। प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल ने विधानसभा के स्पीकर का चुनाव कराया।

जावेद अहमद डार ने किया प्रस्ताव

कृषि मंत्री जावेद अहमद डार ने स्पीकर पद के लिए अब्दुल रहीम राथर के नाम का प्रस्ताव पेश किया, जबकि एनसी के विधायक रामबन अर्जुन सिंह राजू ने पांच दिवसीय सत्र के पहले दिन इस प्रस्ताव का समर्थन किया।

स्पीकर बनने के बाद अब्दुल रहीम राथर को सदन के नेता उमर अब्दुल्ला और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने उन्हें स्पीकर की कुर्सी तक पहुंचाया।

पहले भी संभाल चुके हैं अध्यक्ष का पद

अब्दुल रहीम राथर इससे पहले पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं। राथर जम्मू कश्मीर में पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार के समय में राथर साल 2002 से लेकर 2008 तक विपक्ष के नेता रहे हैं। राथर ने सातवीं बार विधायक बनकर रिकॉर्ड बनाया है।

राथर चरार-ए-शरीफ क्षेत्र से 1977 में पहली बार विधायक चुने गए थे। उसके बाद वह 1983, 1987, 1996, 2002 और 2008 में लगातार पांच बारे विधायक चुने गए। साल 2014 में वह पीडीपी के गुलाम नबी लोन से हार गए थे। वह फिर से चुने गए हैं। राथर वित्त मंत्री रहे हैं। 80 वर्षीय राथर को सदन की कार्यवाही का अच्छा अनुभव है।

उमर अब्दुल्ला ने दी बधाई

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अब्दुल रहीम राथर को स्पीकर बनने की बधाई दी। सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि मैं पूरे हाउस के तरफ से आपको मुबारक देता हूं। इस ओहदे को संभालने के लिए आप नेचुरल चॉइस थे इसलिए जब हाउस से पूछा गया तो एक ने भी आपके स्पीकर बनने के खिलाफ आवाज नहीं उठाई।

उन्होंने कहा कि आपके तजुर्बे का सबको मालूम है। शेख अब्दुल्ला से लेकर अभी तक अब लगभग तमाम सीएम के साथ अपने जम्मू कश्मीर के लोगों की खिदमत की है। सरकार और विपक्ष में रहके अपने इस हाउस की शान बनाई। उम्मीद है आप कस्टोडियन के तौर सबकी रखवाली करेंगे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।