Move to Jagran APP

Srinagar Election: श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में 52100 कश्मीरी हिंदू मतदाता करेंगे मतदान, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर लोकसभा सीट पर आज मतदान को लेकर कश्मीरी हिंदू भी तैयार हैं। 52100 कश्मीर हिंदू मतदाता जम्मू ऊधमपुर व दिल्ली में स्थापित विशेष मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं कश्मीरी हिंदुओं के लिए इस बार दुविधा की बात ये रही कि वो आखिर वोट किसे दें जो साल 1990 के बाद से कश्मीर में बिगड़े हालत पर गौर करे।

By guldev raj Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 13 May 2024 09:48 AM (IST)
Hero Image
श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में 52100 कश्मीरी हिंदू मतदाता करेंगे मतदान।
जागरण संवाददाता, जम्मू। श्रीनगर लोकसभा सीट (Srinagar Loksabha Election 2024) के मतदान के लिए कश्मीरी हिंदू तैयार है और बढ़चढ़ कर अपने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान करेंगे। चौथे चरण में श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए आज मतदान हो रहा है। 52,100 कश्मीरी हिंदू मतदाता जम्मू, ऊधमपुर व दिल्ली में स्थापित विशेष मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपना मतदान करेंगे, इसमें 25,760 पुरुष मतदाता है। इसके लिए जम्मू जिले में 21 के अलावा 2 मतदान केंद्र ऊधमपुर व चार मतदान केंद्र दिल्ली में स्थापित किए गए हैं।

कश्मीरी हिंदुओं (Kashmiri Hindus) को मलाल इस बात का है कि हिंदुओं के लिए दम भरने वाली भाजपा पार्टी जिस पर अधिकांश कश्मीरी हिंदू अपना विश्वास जताता है, ऐसे में बीजेपी ने अपना प्रत्याशी ही नहीं उतारा। ऐसे में कश्मीरी हिंदुओं के लिए बड़ी दुविधा सी है कि वे वोट किसको डालें। वैसे भी इन कश्मीरी हिंदुओं से बड़े नेता वोट मांगने ही नहीं पहुंचे। 1990 में कश्मीर में बिगड़े हालात को लेकर कश्मीरी हिंदुओं को घाटी से विस्थापित होना पड़ा।

कुपवाड़ा , बरामूला, बांदीपुरा, बडगाम, गांदरबल, श्रीनगर, पुलवामा, कुलगाम, अनंतनाग आदि जिलों से कश्मीरी हिंदू सुरक्षित जगहों पर चले गए थे। अधिकांश कश्मीरी हिंदू जम्मू व ऊधमपुर में आकर विस्थापित कॉलोनियों में रहने लगे तो वहीं दूसरी ओर काफी कश्मीरी हिंदू बाहरी राज्यों में चले गए। कश्मीर संभाग की तीनों लोकसभा सीटों के लिए अपने-अपने समय पर चुनाव होने हैं और इसके लिए कुल 1,13,873 कश्मीरी हिंदू अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेगा।

मतदान को लेकर उत्साहित हैं कश्मीरी हिंदू

श्रीनगर लोकसभा सीट के मतदान को लेकर कश्मीरी हिंदू उत्साहित हैं। पिछले 34 बरस से अपने घरों से दूर यह कश्मीरी हिंदू चाहते हैं कि उनके संसदीय क्षेत्र में विकास हो और खुशहाली है। लेकिन उनको मलाल यह है कि उनकी घाटी वापसी कब होगी। वोट तो वे हर बार डालते हैं, मगर कश्मीरी हिंदुओं के बारे में कोई बात नहीं करता। कश्मीरी हिंदू का विकास तो तभी हो पाएगा, जब वे कश्मीर वापिस जाएंगे। कश्मीरी हिंदू घाटी में अपने लिए अलग से कालोनियां बनाने की मांग कर रहा है।

क्या कहते हैं कश्मीरी हिंदू?

जानीपुर के विजय मल्ला ने कहा कि हम कश्मीर की छतरवाला क्षेत्र के मूलत निवासी हैं। लेकिन उनको वो दिन याद है जब घाटी में रहकर वह श्रीनगर लोकसभा के लिए वोट डालती थी। अब सब बदल चुका है। जम्मू के विशेष मतदान केंद्रों से वह अपना मतदान अपने क्षेत्र के लिए करती है। इस उम्मीद पर कि कश्मीरी हिंदुओं की आवाज बुलंद होगी। मगर वोट डालते डालते 34 बरस गुजर गए। उम्मीद करती है कि अगला वोट हम जरूर कश्मीर में रहकर ही डाल पाएंगे।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मनोज पांडे इस माह हो रहे रिटायर, जम्मू-कश्मीर में जवानों से कही ये बात

कश्मीरी हिंदुओं के लिए अलग कॉलोनी रहेगी चुनावी मुद्दा

जम्मू के दुर्गा नगर के सतीश किस्सु ने बताया कि हम मूल रूप से बाग जोगी लंकेर, रेनवाड़ी जिला कश्मीर से संबंधित हैं। 1990 में बने हालात के बाद जम्मू आना पड़ा। वोट तो हम डालेंगे ही मगर वहीं एक बात दिल में है। आखिर कश्मीरी हिंदुओं का पुनर्वास कब हो पाएगा। हर चुनाव को हमें आश्वस्त किया जाता है और घर वापसी कराने की बातें होती हैं। लेकिन बाद में कोई भी हमारी बात नहीं करता। कश्मीर में इन कश्मीरी हिंदुओं के लिए अब अलग से कॉलोनियां बनाने का समय आ चुका है। यह बाद बुलंद होनी चाहिए। इसके लिए हम वोट करेंगे।

वोट मांगने कॉलोनी नहीं पहुंचे प्रत्याशी

जम्मू के दुर्गानगर निवासी मोहिनी का कहना है कि जिला कश्मीर से हम हैं और सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के लिए वोट करना है। लेकिन वोट मांगने के लिए प्रत्याशी हमारी कालोनियों में दिखे नहीं हैं। कई सवाल दिल में हैं। हर बार वोट डालते हैं और वोट लेने वाले फिर लौटकर कश्मीरी हिंदुओं का हाल नहीं पूछते। कश्मीरी हिंदू अपनी मिट्टी से जुड़ना चाहते हैं। घाटी वापसी होनी चाहिए और इसको सामने रखकर ही हम अपना वोट डालेंगे।

ये भी पढ़ें: Srinagar Election: मतदान से पहले सियासी दलों ने प्रशासन पर लगाए पक्षपात के आरोप, PDP प्रमुख महबूबा ने आयोग को लिखा पत्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।