Move to Jagran APP

अनुच्छेद 370 पर कोर्ट के फैसले के बाद जम्मू कश्मीर के "महाराजा हरि सिंह" के बेटे की आई पहली प्रतिक्रिया, PM मोदी से की ये अपील

सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने सोमवार को अनुच्छेद 370 को हटाने वाली याचिकाओं पर अपना बड़ा फैसला सुनाया। सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। सुप्रीम कोर्ट ने 5 अगस्त 2019 के केंद्र सरकार के फैसले को सही बताया। अब इस पर जम्मू और कश्मीर के महाराजा रहे हरि सिंह के बेटे कर्ण सिंह की भी पहली प्रतिक्रिया आई है।

By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Mon, 11 Dec 2023 12:55 PM (IST)
Hero Image
कोर्ट के फैसले का जम्मू कश्मीर के महाराजा हरि सिंह के बेटे करन सिंह ने किया स्वागत।फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने सोमवार को अनुच्छेद 370 (Article 370 Verdict) को हटाने वाली याचिकाओं पर अपना बड़ा फैसला सुनाया। सीजेआई चंद्रचूड़(CJI Chandrachud) ने कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाना ठीक नहीं।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने 5 अगस्त 2019 के केंद्र सरकार के फैसले को सही बताया। साथ ही कोर्ट ने कहा कि 30 सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव हों। इसके लिए तैयारी की जाए। राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल हो।

हरि सिंह के बेटे ने किया फैसले का स्वागत

वहीं अब इस फैसले के बाद नेताओं की भी प्रतिक्रिया आने लगी है। इसी कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराजा रहे हरि सिंह (Maharaja Hari Singh) के बेटे कर्ण सिंह(Karan Singh) ने कोर्ट के फैसले को स्वागत किया।

PM मोदी से कर दी ये अपील

उन्होंने कहा कि "मैं इसका स्वागत करता हूं। अब यह स्पष्ट हो गया है कि जो कुछ भी हुआ वह संवैधानिक रूप से वैध है...मैं पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से अनुरोध करता हूं जल्द ही राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए...''

यह भी पढ़ें: Article 370 Verdict: चार साल बाद मोदी सरकार के फैसले पर 'सुप्रीम' मुहर, 2024 में विधानसभा चुनाव कराने के आदेश; यहां पढ़िए सभी अपडेट्स

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।