Amarnath Yatra 2024: श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म... LG मनोज सिन्हा ने लिया तैयारियों का जायजा; 29 से शुरू होगी यात्रा
अमरनाथ यात्रा आगामी 29 जून से शुरू हो रही है। ऐसे में आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तैयारियों का जायजा लिया। इस बैठक में अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। सिन्हा ने मार्ग पर सुचारू व्यवस्था ऑक्सीजन सिलेंडरों का पर्याप्त स्टॉक व किसी भी आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस तथा हेलीकॉप्टरों की तैनाती पर जोर दिया।
श्रीनगर, पीटीआई। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2024) की तैयारियों की समीक्षा की।
इस बाबत एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक में अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ मंदीप भंडारी, पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर विधि कुमार बिरदी और नागरिक प्रशासन, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
LG ने इन विषयों पर की चर्चा
उपराज्यपाल (LG Manoj Sinha) ने यात्रा मार्गों पर पुलिस और सुरक्षा कर्मियों, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ, ड्यूटी अधिकारियों, राहत और बचाव दल और सफाई कर्मचारियों की तैनाती पर चर्चा की।सिन्हा ने समर्पित अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए जो अपने-अपने विभागों द्वारा विकसित सुविधाओं के प्रभावी कामकाज की देखभाल करेंगे।
तीर्थयात्री जम्मू-कश्मीर के ब्रांड एंबेसडर: LG मनोज सिन्हा
उपराज्यपाल ने कहा कि तीर्थयात्री जम्मू-कश्मीर के ब्रांड एंबेसडर हैं। सभी हितधारक विभागों, पुलिस, सुरक्षाबलों और सेवा प्रदाताओं के बीच बेहतर तालमेल से परेशानी मुक्त तीर्थयात्रा के लिए सर्वोत्तम व्यवस्था सुनिश्चित होगी। सिन्हा को कहा कि सुरक्षित और सुचारू तीर्थयात्रा के लिए सुविधाओं के मामले में पर्याप्त सुधार किए गए हैं।उपराज्यपाल ने यात्रा के मार्ग पर सुचारू व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडरों का पर्याप्त स्टॉक और किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टरों की तैनाती पर जोर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।