Anantnag में दहशतगर्दों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे भारतीय जवान, अब तक दो आतंकी मारे गए; चार सुरक्षाकर्मी बलिदान
Anantnag Encounter Update जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है। भारतीय जवान आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सोमवार को भी तो आतंकियों के शव बरामद किए गए। अब तक चार सुरक्षाकर्मी इस ऑपरेशन में बलिदान हो चुके हैं। आतंकियों के खिलाफ ड्रोन से भी विस्फोटक गिराए जा रहे हैं।
By naveen sharmaEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 18 Sep 2023 09:01 PM (IST)
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। Encounter In Anantnag गडोल, अनंतनाग में सोमवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों की गोलीबारी का जवाब देते हुए मुठभेड़ स्थल से दो शव बरामद किए हैं। बीते मंगलवार की रात से जारी इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मारे गए हैं और चार सुरक्षाकर्मी बलिदानी हुए हैं। छह सुरक्षाकर्मी घायल हैं।
इस बीच, सुरक्षाबलों ने आतंकियों द्वारा 'बूबी ट्रैप' (सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए रास्ते में आईईडी लगाना, बारुदी सुरंग बिछाना, पिन निकाल ग्रेनेड को किसी वजनदार चीज के साथ जमीन पर रखना, या फिर किसी मारे गए आतंकी के शव के साथ विस्फोटक बांधना) लगाए जाने की आशंका को देखते हुए सुरक्षाबल धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं।
संबधित सूत्रों ने बताया कि सोमवार को मिले शव भी जली हुई अवस्था में ही हैं, इसलिए इन सभी की डीएनए जांच होगी। गत रविवार को भी पूरी तरह से जला हुआ एक शव मिला था। उन्होंने बताया कि चौथे बलिदानी सुरक्षाकर्मी का नाम प्रदीप है और वह कर्नल मनप्रीत सिंह के एस्कॉर्ट दस्ते का सदस्य था।
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: पुलिस का हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन पर बड़ा एक्शन, PSA के तहत तीन लोगों को हिरासत में लिया
मंगलवार रात को शुरू हुई थी मुठभेड़
अनंतनाग के गडोल में यह मुठभेड़ मंगलवार रात करीब एक बजे शुरू हुई थी। जब वहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस और सेना की 19 आरआर के जवानों ने मिलकर एक सर्च ऑपरेशन चलाया था। आतंकियों ने गांव के बाहरी छोर पर स्थित एक सीधी पहाड़ी पर अपना ठिकाना बना रखा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।