Anantnag Lok Sabha Election 2024: पुंछ में मतदान केंद्र पर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत चार घायल
आज कश्मीर संभाग की अंतिम सीट अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान हो रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच पुंछ के शाहपुर मतदान केंद्र पर दो गुटों के बीच तगड़ी भिड़ंत हो गई। इस झड़प में महिला समेत चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए पुंछ के जिला अस्पताल भिजवाया गया है। यह झड़प पोलिंग बूथ पर करीब दोपहर साढ़े बारह बजे हुई।
एएनआई, श्रीनगर। Anantnag Rajouri Lok Sabha Election: कश्मीर संभाग की अनंतनाग-राजौरी सीट पर आज मतदान हो रहा है। इसी कढ़ी में आज दोपहर पांच बजे पुंछ जिला के शाहपुर मतदान केंद्र पर वोटिंग के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई। इस भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मतदान केंद्र शाहपुर में किसी बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान चार लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए पुंछ के जिला अस्पताल ले जाया गया।
ये लोग हुए घायल
घायलों की पहचान जहूर दीन (40) पुत्र मोहम्मद शरीफ, शहजाद अहमद (20) पुत्र मोहम्मद यूसुफ, कुमारी सलीमा बी (18) पत्नी शहजाद अहमद और मोहम्मद असलम (22) पुत्र मोहम्मद शरीफ सभी निवासी शाहपुर के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: अनंतनाग-राजौरी सीट पर बंपर मतदान की उम्मीद, महज चार घंटे में ही टूट गया 2019 का मतदान रिकॉर्ड
पुंछ के डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय ने एक्स पर कहा कि विवाद को समय रहते रोक दिया गया और मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मतदान किसी भी समय बाधित नहीं हुआ और सुचारू रूप से चला।