Move to Jagran APP

सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने LoC से जुड़े इलाकों का किया दौरा, आतंक विरोधी अभियानों का लिया जायजा

प्रत्येक 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। यह वही दिन था जब भारतीय जांबाजों ने दुश्मन से मुकाबला कर ऑपरेशन विजय को सफल बनाया था। इसी अवसर पर आज सेना प्रमुख ने घाटी में आतंकी विरोधी तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की। इसके बाद वह रजत जयंती समारोह के लिए कारगिल रवाना हो गए।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 25 Jul 2024 02:47 PM (IST)
Hero Image
Srinagar News: जवानों के साथ सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी
पीटीआई, श्रीनगर। सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने घुसपैठ और आतंकवाद विरोधी अभियानों में शामिल बलों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए गुरुवार को कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों का दौरा किया।

इसके बाद थल सेनाध्यक्ष कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती समारोह में भाग लेने के लिए कारगिल के लिए रवाना हो गए।

बुधवार को यहां पहुंचने के बाद, जनरल द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी, चिनार कोर कमांडर, नागरिक गणमान्य व्यक्तियों और चिनार कोर के सभी रैंकों के साथ नायक दिलावर खान को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

एक्स पर किया पोस्ट

भारतीय सेना के एडीजी पीआई ने एक्स पर लिखा जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने #चिनारकॉर्प्स के अग्रिम स्थानों का दौरा किया और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जमीन पर कमांडरों और सैनिकों से भी बातचीत की।

आर्मी चीफ ने व्यावसायिकता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए सभी रैंकों की सराहना की और उन्हें उभरती सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए दृढ़ रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

उपराज्यपाल बीडी मिश्रा ने लिया तैयारियों का जायजा

कल यानी शुक्रवार को कारगिल विजय की रजत जयंती मनाई जाएगी। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लद्दाख दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर उपराज्यपाल प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

उपराज्यपाल बीडी मिश्रा ने द्रास में कारगिल वार मेमोरियल का दौरा कर स्वयं तैयारियों की जानकारी ली। थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी जल्द कारगिल आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री द्रास में कारगिल वार मेमोरियल पर सेना के बलिदानियों को श्रद्धांजलि देंगे। वह द्रास में वाल ऑफ फेम व कारगिल वार म्यूजियम भी जाएंगे।

प्रधानमंत्री कुछ वीर नारियों व युद्ध के नायकों से बातचीत भी करेंगे। इसके अलावा पीएम लद्दाख में कुछ विकास प्रोजेक्टों का वर्चुअल उद्घाटन व नीव पत्थर भी रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता, कठुआ से जैश-ए-मोहम्मद के दो मददगार गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।