Move to Jagran APP

Kupwara Encounter: कुपवाड़ा में तीन आतंकी ढेर, सेना ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम; सर्च ऑपरेशन जारी

कुपवाड़ा (Kupwara Encounter) में केरन सेक्टर में एलओसी में घुसपैठ कर रहे आतंकियों के मंसूबों को भारतीय सेना ने नाकाम (Infiltration in Kupwara) कर दिया है। सेना की चिनार कोर ने एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। वहीं 3 आतंकियों के ढेर होने की खबर सामने आई है जिनकी लाश की बरामदगी की जा रही है।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Sun, 14 Jul 2024 08:09 PM (IST)
Hero Image
भारतीय सेना ने LoC पर घुसपैठ की कोशिश की नाकाम (फाइल फोटो)।
एएनआई/जागरण संवाददाता, श्रीनगर। भारतीय सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना ने घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। साथ ही सेना ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। ये आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

बता दें कि पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की साजिशें रचती रहती ताकि जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य न हो पाएं। देर रात तक चले अभियान सेना ने केरन में एलओसी हथियारों से लैस आतंकियों को घुसपैठ करते हुए देखा। सतर्क जवानों ने आतंकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया।

चिनार कोर ने एक्स पर दी जानकारी

सेना की चिनार कोर ने एक्स पर लिखा कि केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर चल रहे घुसपैठ विरोधी अभियान में तीन आतंकियों को मार गिराया है। पूरे क्षेत्र को सेना ने घेर रखा है। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। सेना ने घुसपैठ स्थल व उसके आसपास के क्षेत्रों को घेर रखा है। बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है।

तीनों आतंकी बताए जा रहे पाकिस्तानी- सूत्र

सूत्रों के अनुसार, तीनों पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी हिंसा फैलाने की साजिश के तहत कुपवाड़ा के केरन सेक्टर से घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे थे। बता दें कि पांच और छह जुलाई को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में जारी दो भीषण मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के कमांडर सहित छह आतंकियों को ढेर किया था। इसके बाद आठ जुलाई को कठुआ के बदनोता क्षेत्र में आतंकियों ने सेना के एक गश्ती दल पर हमला किया था। पांच सैनिक बलिदान हुए थे।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: युवक ने चिनाब में कूदकर दे दी जान, पाकिस्‍तान में मिला शव; अब परिजनों ने PM मोदी से की ये अपील

हाल ही में बढ़ी हैं आतंकी घटनाएं

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में हाल ही में आतंकी हमलों में वृद्धि देखी गई है। ये आतंकी हमले दक्षिण कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हैं। बीते नौ जून को जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने शपथ ली थी, उसी दिन रियासी में आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला किया, जिसके बाद बस खाई में गिर गई, जिसमें नौ लोग मारे गए।

कुलगाम में मारे गए थे छह आतंकवादी

इस महीने की शुरुआत में आठ जुलाई को कठुआ के बदनोटा इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने सेना के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें पांच जवान बलिदान हो गए और आठ घायल हो गए। एक अन्य घटना में कुलगाम जिले में अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए।

यह भी पढ़ें- Reasi News: सुदीनी के जंगलों में सुरक्षा बलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, संदिग्धों के देखें जाने की मिली थी सूचना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।