Article 370 Verdict: SC के फैसले से घाटी के बड़े नेताओं में नाराजगी, बोले- 'जम्मू-कश्मीर की जनता के हित में नहीं आया निर्णय'
Article 370 Verdict सुप्रीम कोर्ट के फैसले से गुलाम नबी नाखुश दिखाई दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से काफी निराश हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने को संवैधानिक रूप से वैध ठहराया है। कोर्ट ने जम्मू कश्मीर की जनता के हित में निर्णय नहीं लिया है। साथ ही इस एतिहासिक फैसले से राजनीतिक दलों में खलबली मच गई है।
गुलाम नबी नाखुश
#WATCH | Democratic Progressive Azad Party (DPAP) President Ghulam Nabi Azad says, "We are disappointed by the Supreme Court verdict..."
— ANI (@ANI) December 11, 2023
Supreme Court upholds abrogation of Article 370 in Jammu & Kashmir constitutionally valid pic.twitter.com/BymzEbnLLP
फैसले पर महबूबा बोली- 'हार नहीं मानेंगे'
The people of J&K are not going to lose hope or give up. Our fight for honour and dignity will continue regardless. This isn’t the end of the road for us. pic.twitter.com/liRgzK7AT7
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) December 11, 2023
पीसी अध्यक्ष सज्जाद लोन ने फैसले को बताया निराशाजनक
नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद हसनैन मसूदी का बयान
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद हसनैन मसूदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को दो भागों में विभाजित करने और एक राज्य से केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में अपग्रेड करने का सवाल ही नहीं उठता। मसूदी ने आगे कहा कि हमारे वरिष्ठ वकील इस फैसले की समीक्षा करेंगे और देखेंगे कि हमें आगे क्या करना है।यह भी पढ़ें: Mehbooba Omar House Arrest: उपराज्यपाल बोले भ्रामक अफवाह न फैलाएं, न महबूबा मुफ्ती-ना ही अब्दुल्ला; दोनों नजरबंदयह भी पढ़ें: Article 370: SC ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, जानिए क्या है अनुच्छेद 370 का इतिहास और कैसे किया गया था लागू#WATCH | On Supreme Court constitutionally validating the removal of Article 370 in Jammu and Kashmir, National Conference MP Hasnain Masoodi says, "...The question of J&K being divided into two parts and downgraded from a state to a Union Territory (UT) has not been been… pic.twitter.com/A7afZyoiZE
— ANI (@ANI) December 11, 2023