Move to Jagran APP

आतंक पर प्रहार: कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाना घ्वस्त, 10 ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आतंकवादियों के एक छिपने के ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है। हंदवाड़ा के जचलदारा पुलिस पोस्ट के अधिकार क्षेत्र में आने वाले मुगलपोरा क्रेम्होरा के जंगलों में तलाशी अभियान के दौरान यह ठिकाना मिला। वहां से सुरक्षाबलों ने आतंकियों द्वारा छिपाए गए 10 ग्रेनेड और भारी मात्रा में विस्फोटक गोली-बारूद बरामद किया है।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 24 Nov 2024 09:56 PM (IST)
Hero Image
सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, आतंकी ठिकाना ध्वस्त।
जागरण संवाददाता, जम्मू। सुरक्षाबलों ने रविवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक आतंकवादियों के छिपने के एक ठिकाने को ध्वस्त कर दिया।

एक पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा के हंदवाड़ा के जचलदारा पुलिस पोस्ट के अधिकार क्षेत्र में आने वाले मुगलपोरा क्रेम्होरा के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान व्यापक तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों के छिपने के एक ठिकाने को तलाश लिया गया। वहां से सुरक्षाबलों ने आतंकियों द्वारा छिपाए गए 10 ग्रेनेड व भारी मात्रा में विस्फोटक, गोली-बारूद बरामद किया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हंदवाड़ा में पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर मुगलपोरा क्रेम्होरा के वन क्षेत्र में आतंकियों को ठिकाना ध्वस्त कर उनकी बड़ी चाल को नाकाम कर दिया है।

पुलिस क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही है। आतंकियों ने कोई वारदात को अंजाम देने के लिए जंगल में ग्रेनेड व अन्य विस्फोटक, गोली-बारूद छिपा कर रखे थे।

सामुदायिक रेडियो स्टेशन चालू

वहीं, दूसरी तरफ लद्दाख के अग्रिम इलाकों में सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के तहत वास्तविक नियंत्रण रेखा के करीब स्थित हानले में सामुदायिक रेडियो स्टेशन ने काम करना शुरू कर दिया है।

सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने रविवार को लेह के चांगथांग इलाके के हानले में सेना के सहयोग से स्थापित पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन लोगों को समर्पित किया।

इस मौके पर लद्दाख की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली सेना की फायर एंडी फ्यूरी कोर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूर्वी लद्दाख के हानले व आसपास के कई गांवों के लोग भी मौजूद थे। सामुदायिक रेडियो स्टेशन लोगों को समर्पित करने के इस कार्यक्रम के दौरान पूर्वी लद्दाख के कई गांवों के स्थानीय निवासियों ने इस पहले के लिए सेना का आभार जताया।

सामुदायिक रेडियो स्टेशन बनने से हानले गांव के निवासियों के साथ पुंगुक, खलदो गांवों के निवासियों को भी फायदा होगा। इन गांवों के निवासियों ने भी हानले में आयोजित उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। हानले में स्थापित सामुदायिक रेडियो स्टेशन से लद्दाखी के साथ हिंदी व अंग्रेजी भाषाओं में कार्यक्रमों का भी प्रसारण होगा।

रेडियो स्टेशन के कार्यक्रम सूचना, शिक्षा, मनोरंजन के साथ स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने पर आधारित होंगे। यह सामुदायिक रेडियो स्टेशन सामाजिक मुद्दों के साथ युवाओं व महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। लद्दाख में सेना इस समय दूरदराज इलाकों में विकास को बढ़ावा दे रहे हैं।

ऐसे में शहरी इलाकों की तरह दूरदराज इलाकों के लोगों तक भी हर सुविधा पहुंचाने की दिशा में काम हो रहा है।

यह भी पढ़ें- जम्मू के सिदड़ा में विस्फोटक सामग्री की सूचना पर मची दहशत, सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।