JK Weekly Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी, पुंछ-डोडा समेत इन छह जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी; जानें सात दिन कैसा रहेगा मौसम?
Jammu Weekly Weather News हिमपात ने जम्मू कश्मीर में अपनी चमक दिखा दी है। बुधवार को जम्मू संभाग के कई पर्यटन स्थलों समेत कश्मीर के पहाड़ों पर हिमपात हुआ। नत्थाटाप गुलमर्ग सोनमर्ग और पहलगाम के पर्यटक स्थलों पर रात भर बर्फबारी हुई जोकि बुधवार को दिन में भी रुक-रुककर जारी रही। कश्मीर के पहाड़ चांदी से चमक उठे हैं किंतु मैदानी क्षेत्रों में बर्फ गिरने का इंतजार है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर/जम्मू।Jammu Kashmir Weekly Weather News हिमपात ने जम्मू कश्मीर में अपनी चमक दिखा दी है। बुधवार को जम्मू संभाग के कई पर्यटन स्थलों समेत कश्मीर के पहाड़ों पर हिमपात हुआ। नत्थाटाप, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के पर्यटक स्थलों पर रात भर बर्फबारी हुई जोकि बुधवार को दिन में भी रुक-रुककर जारी रही।
माता वैष्णो देवी पर्वत की ऊपरी चोटियों पर हुई बर्फबारी
कश्मीर के पहाड़ चांदी से चमक उठे हैं, किंतु मैदानी क्षेत्रों में बर्फ गिरने का इंतजार है। कटड़ा में माता वैष्णो देवी भवन के त्रिकुटा पर्वत की ऊपरी चोटियों पर दो से तीन इंच बर्फ गिरी है। वर्षा भी हुई है, जिससे कटड़ा से सांझीछत के बीच चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा प्रभावित रही।मुगल रोड छह दिन से बंद
मुगल रोड पर बर्फ और जम गई है, जिससे यह छह दिन से बंद है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिसलन है, किंतु यातायात जारी है। इस बीच, प्रशासन ने बर्फबारी के मद्देनजर प्रदेश के छह जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है।
पुंछ, डोडा, बारामुला, बांडीपोरा, कुपवाड़ा और गांदरबल जिले में ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने और हिमस्खलन की आशंका वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।