'जब हम जवां होंगे...', इस गाने में छिपी है कश्मीर की ये खूबसूरत वादी, इन गर्मियों में घूमने के लिए है एकदम परफेक्ट
बेताब वैली के नाम के पीछे भी एक रोचक कहानी रही है। असल में इसी जगह पर सन् 1983 में आई सनी देओल और अमृता सिंह की बॉलीवुड मूवी बेताब की शूटिंग हुई थी। जिसके बाद फिल्म के हिट होने पर इस जगह का नाम ‘बेताब वैली (Betaab Vally)’ रख दिया गया। निचले प्रदेशों के लोग यहां जमकर घूमने आते हैं।
सुमित शर्मा, बेताब वैली, (पहलगाम)। पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी से त्राहिमाम मचा है। अधिकतर स्थानों पर पारा 48 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा है। लू के थपेड़ों ने बेहाल कर रखा है। इस तपती-जलती गर्मी में अगर आपको सुकून चाहिए तो अनंतनाग जिले के पहलगाम में स्थित बेताब वैली जाएं।
दक्षिण कश्मीर की यह खूबसूरत जगह यकीनन मोह लेगी। यहां सुहाने मौसम के बीच हरे-भरे पहाड़ और बादलों को छूते पेड़ाें के बीच बहती लिद्दर नदी कभी न भूलने वाला अहसास कराएगी। रात में ठंडक इतनी मिलेगी कि गर्म कपड़े खोजने पड़ सकते हैं।
कैसे पड़ा घाटी का नाम
बता दें कि सोमवार-मंगलवार की रात को पहलगाम का तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस था, जो पूरे कश्मीर में सबसे कम था। देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक इन दिनों पहलगाम व बेताब वैली में घूमने आ रहे हैं। इस घाटी का नाम वर्ष 1983 में आई अभिनेता सन्नी देयोल की पहली फिल्म बेताब पर ही पड़ा है।सन्नी देयोल और अभिनेत्री अमृता सिंह का जब हम जवां होंगे, जाने कहां होंगे...गाना इसी बेताब वैली में फिल्माया गया है। अभिनेता सलमान खान की बजरंगी भाईजान सहित कई फिल्मों की शूटिंग यहां के पहाड़ों और देवदार के पेड़ों की बीच हुई है।
चंदनबाड़ी भी आकर्षण
बेताब बैली ही नहीं, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में ऐसे कई धार्मिक व पर्यटक स्थल हैं जो घूमने और यादों को सहेजने के लिए सही स्थान हैं।पहलगाम से करीब 13 किलोमीटर आगे बेताब वैली और उससे करीब पांच किलोमीटर आगे श्री अमरनाथ धाम की यात्रा का पहला पड़ाव चंदनबाड़ी भी है, जहां से ही यात्रा शुरू होती है। 29 जून से यहां से श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा शुरू करेंगे। चंदनबाड़ी में भी काफी पर्यटक पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें- PM Modi In Kashmir: कल कश्मीर आ रहे PM मोदी, योग के बाद देंगे कई सौगात, आतंकी हमलों के बाद जानिए कैसा रहेगा सुरक्षा घेरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।