Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर में नाव पलटने की घटना: एलजी मनोज सिन्हा ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, तलाशी अभियान का लिया जायजा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज झेलम में नाव हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों से मुलाकात की। साथ ही तलाशी अभियान का जायजा भी लिया। राजधानी श्रीनगर (Srinagar Boat Accident) में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में झेलम नदी में एक नाव पलट गई। जिससे छह लोगों की जान चली गई। जबकि इस घटना में तीन लोगों का अभी भी पता नहीं चल सका।

By Agency Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Mon, 22 Apr 2024 04:44 PM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir Boat Accident: एलजी मनोज सिन्हा ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात।
पीटीआई,श्रीनगर। (Jammu Kashmir Boat Accident Hindi News) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने सोमवार को पिछले सप्ताह झेलम में नाव पलटने की त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने उन तीन पीड़ितों के परिवारों से भी मुलाकात की जो अभी भी लापता हैं।

एलजी ने मृतकों और लापता पीड़ितों के परिवारों से की मुलाकात

अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल ने मृतकों और लापता पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की और उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने बताया कि बाद में उपराज्यपाल ने शहर के गंडबल इलाके का दौरा किया जहां घटना हुई थी और तीन लापता व्यक्तियों के लिए खोज अभियान का जायजा लिया।

नाव के पलट जाने से छह लोग के नदी में डूबने से गई थी जान

पिछले मंगलवार को 19 लोगों को ले जा रही एक नाव के पलट जाने से छह लोग नदी में डूब गए, जबकि तीन अन्य अभी भी लापता हैं। दस लोगों को बचाया गया। जम्मू-कश्मीर सरकार ने नाव पलटने की त्रासदी के पीड़ितों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की है।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: आतंकी मामले में NIA ने जम्मू-कश्मीर के नौ जगहों पर की छापेमारी, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तार

घटना के तुरंत बाद से उनकी तलाश में एनडीआरएफ, पुलिस के गोताखोर दल, मार्कोज तथा स्थानीय तैराक लगे हुए हैं, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है। इन तीन लापता लोगों में स्थानीय निवासी शौकत अहमद शेख, उसका दस वर्षीय पुत्र फाजिक शौकत और दस वर्षीय एक और बालक फरहान नसीर पर्रे शामिल हैं।

प्रशासन ने इस घटना में अपनी जानें गंवा चुके मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की है। मंडलायुक्त वीके बिधूरी तथा डीसी श्रीनगर डा. बिलाल मोहिद्दीन भट ने बुधवार को गंडबल का दौरा कर दुर्घटना में लापता हुए तीन लोगों को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान की समीक्षा की थी।

यह भी पढ़ें: Terrorist Attack in Anantnag: अनंतनाग में आतंकी हमला, पकौड़े का ठेला लगाने वाले प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।