Move to Jagran APP

Uri Firing: उरी सेक्टर के LoC में घुसपैठ कर रहे टेरिस्ट का शव बरामद, दूसरे मृतक आतंकी की तलाश जारी

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर (URI Firing) में एलओसी के पास शनिवार को घुसपैठ कर रहे आतंकियों पर सेना के जवानों ने जवाबी फायरिंग की थी इस जवाबी फायरिंग में दो आतंकी (Terrorist Died in Uri) ढेर हो गए हालांकि इसमें एक आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि दूसरे मृतक आतंकी की डेथ बॉडी तलाश की जा रही है।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Published: Sun, 23 Jun 2024 03:49 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jun 2024 03:49 PM (IST)
उरी सेक्टर के LoC में घुसपैठ कर रहे आतंकी का शव बरामद (फाइल फोटो)।

पीटीआई, श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ विरोधी अभियान में मारे गए एक आतंकवादी का शव बरामद किया। दरअसल, शनिवार को उरी सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ कर रहे आतंकियों पर जवानों ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो आतंकी ढेर कर दिए गए। हालांकि, कल उनके शव नहीं बरामद हो पाए थे।

एक आतंकी की बॉडी बरामद

श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उरी सेक्टर में 22 जून को शुरू किए गए घुसपैठ विरोधी अभियान में दो आतंकवादी मारे गए, जिसमें से एक की डेथ बॉडी बरामद कर ली गई है। वहीं, दूसरे आतंकवादी की बॉडी की तलाश की जा रही है। इसके लिए अभियान जारी है।

ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2024: यात्रा मार्ग में नहीं दिखेगा कहीं कचरा, स्वच्छता को लेकर सरकार की अनोखी पहल, जानिए श्रद्धालुओं को क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

दो आतंकियों के ढेर होने की सूचना

सुरक्षा बलों ने शनिवार को नियंत्रण रेखा के पास दो लोगों की संदिग्ध हरकत देखने के बाद उरी सेक्टर के गोहलान इलाके में अभियान चलाया था। सूत्रों ने कहा था कि दो आतंकवादियों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि, अभी तक केवल एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया है। वहीं, चार घुसपैठियों ने एलओसी में घुसने की कोशिश की थी, जिसके बाद सजग जवानों ने फायरिंग की। इसमें दो घुसपैठियों को ढेर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण नहीं कराया तो चिंता न करें, अभी भी है मौका; ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.