Kishtwar: किरू पनबिजली परियोजना में नियम का उल्लंघन मामले में CBI ने आठ स्थानों पर की छापेमारी
Kiru Hydroelectric Project Case सोमवार को सीबीआई ने किरू पनबिजली परियोजना के आवंटन और सिविल कार्यों में अनियमितताओं से संबंधित चल रही जांच के सिलसिले में लगभग आठ स्थानों पर छापेमारी की है। जिनमें सात स्थान तो राजधानी दिल्ली के इलाकों के हैं जबकि एक स्थान जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ जिला है। CBI ने सीवीपीपीपीएल तलाशी में 21 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है।
एएनआई,किश्तवाड़। Kiru Hydroelectric Project Case सोमवार को सीबीआई ने किरू पनबिजली परियोजना के आवंटन और सिविल कार्यों में अनियमितताओं से संबंधित चल रही जांच के सिलसिले में लगभग आठ स्थानों पर छापेमारी की है। जिनमें सात स्थान तो राजधानी दिल्ली के इलाकों के हैं जबकि एक स्थान जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ जिला है।
सीबीआई ने चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स ( पी) लिमिटेड (सीवीपीपीपीएल) तलाशी में 21 लाख रुपये से अधिक की नकदी के अलावा डिजिटल उपकरण, कंप्यूटर, संपत्ति दस्तावेज/आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
CBI conducts raids at around eight locations, seven in Delhi and one in Kishtwar, J&K, based on evidence suggesting involvement in ongoing investigations related to irregularities in awarding and civil works of the Kiru hydroelectric power project: CBI pic.twitter.com/LKQJsIB9VD
— ANI (@ANI) January 29, 2024
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।