Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दुम दबाकर भागे दहशतगर्द

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह 24 घंटे के भीतर दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था। कश्मीर में घुसपैठ करने वाले आतंकी इस क्षेत्र का इस्तेमाल बांडीपोरा सोपोर गांदरबल और श्रीनगर के रास्ते दक्षिण कश्मीर जाने के लिए करते हैं।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 13 Nov 2024 02:35 PM (IST)
Hero Image
कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी (प्रतीकात्मक चित्र)
राज्य ब्यूरो,, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के बदीमर्ग, कुलगाम में छिपे आतंकियों का एक दल बुधवार को सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़ भाग निकला। अलबत्ता, पुलिस ने इसकी पुष्टि नही की है। इस बीच, उत्तरी कश्मीर के नागमर्ग, कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों का आतंक विरोधी अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को अपने तंत्र से पता चला था कि तीन आतंकी जिला कुलगाम के बदीमर्ग इलाके में देखे गए हैं। सुरक्षाबलों ने उसी समय गांव का रुख किया। बताया जाता है कि आतंकी गांव के बाहरी छोर पर कुछ घरों के पास स्थित एक बाग में छिपे हुए थे।

उन्होंने सुरक्षाबलों को आते देख, उन पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने भी खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरने के लिए बाग की घेराबंदी भी शुरू कर दी, लेकिन आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे।

आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी

पुलिस या सेना ने बदीमर्ग मुठभेड़ में आतंकियों के घेराबंदी तोड़ भागने की पुष्टि नहीं की है। अलबत्ता, संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ अभियान को जारी रखा गया है। जिस इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं, वहां घने पेड़ और आबादी भी है। इसलिए पूरा एहतियात बरती जा रही है।

उधर, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने नागमर्ग में छिपे आतंकियों को पकड़ने के लिए अपना तलाशी अभियान आज लगातार दूसरे दिन भी जारी रखा।

संबधित अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की सही स्थिति का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। गत मंगलवार को नागमर्ग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक संक्षिप्त मुठभेड़ हुई थी, जिसमें आतंकी घने पेड़ों और ऊंचाई का लाभ उठाते हुए भागने में कामयाब रहे थे।

एलओसी से सटा हुआ है बांदीपोरा

कुपवाड़ा के नागमर्ग में मुठभेड़ जारी रही। यह क्षेत्र जिला बांदीपोरा के साथ सटा हुआ है और इसके अलावा यह इलाका एलओसी के साथ भी लगता है। कश्मीर में घुसपैठ करने वाले आतंकी इस क्षेत्र का इस्तेमाल बांडीपोरा, सोपोर, गांदरबल और श्रीनगर के रास्ते दक्षिण कश्मीर जाने के लिए करते हैं।

आतंकियों की खोज के लिए सुरक्षाबलों ने चलाया अभियान

सूत्रों ने बताया कि नागमर्ग में आतंकियों को देखे जाने की सूचना पर तड़के सुरक्षाबल ने एक अभियान चलाया। आतंकी ऊंचाई पर घने पेड़ों की आड़ में छिपे हुए हैं। इनकी घेराबंदी के लिए सुरक्षाबल का एक दस्ता कुपवाड़ा की तरफ से और दूसरा दस्ता जिला बांदीपोरा के रुबांदीपोर क्षेत्र से रवाना हुआ।

घेराबंदी में फंसता देख आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवानों ने भी खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। लगभग एक घंटे तक दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी होती रही।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।