जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 दहशतगर्द ढेर
Jammu Kashmir News उत्तरी कश्मीर के सोपोर के अंतर्गत सागीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार दिया है। इससे पहले बुधवार को बांदीपोरा और कुपवाड़ा में भी सेना का सामना आतंकियों से हुआ था। कुपवाड़ा के लोलाब में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। बांदीपोरा में भी सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था।
एजेंसी, श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर इलाके में छिपे हुए आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार को गोलीबारी शुरू हो गई। आधी रात से जारी मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने कहा कि सोपोर के सागीपोरा इलाके में आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे तो उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी गोलीबारी की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर है कि यहां तीन से चार आतंकी छिपे हुए हैं और सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है।
कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकियों की पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
Kashmir Zone Police tweets, "Two terrorists have been neutralised in Sopore encounter. Identification & affiliation is being ascertained. Incriminating materials, arms & ammunition recovered. Further details shall follow." pic.twitter.com/vCrRdhhgVB
— ANI (@ANI) November 8, 2024
आतंकवादियों द्वारा किए गए कई हमलों के बाद सुरक्षाबलों ने हाल के दिनों में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान बढ़ा दिया है। पिछले दिनों 2 आतंकवादी मारे गए। एक कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में और दूसरा बांदीपोरा जिले के केटसुन जंगलों में और अब सेना ने सोपोर में भी 2 आतंकियों को मार गिराया है।
गांदरबल आतंकी हमले में सात लोगों की हत्या
आतंकवादियों ने 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में एक बुनियादी ढांचा परियोजना कंपनी के श्रमिक शिविर पर हमला कर सात लोगों की हत्या कर दी थी। 24 अक्टूबर को आतंकवादियों ने बारामूला जिले के गुलमर्ग के बोटापाथरी इलाके में सेना के वाहन पर हमला कर तीन सेना के जवानों और दो नागरिक कुलियों की हत्या कर दी थी। गगनगीर और गुलमर्ग की व्यापक रूप से निंदा की गई।भारी कीमत चूकानी पड़ेगी: मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इन दो आतंकवादी हमलों में शामिल लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों के खून-खराबे का एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा।सोपोर इलाका अतीत में अलगाववादियों का गढ़ रहा है और 1990 के बाद कई वर्षों तक विभिन्न संगठनों के आतंकवादी वहां सक्रिय रहे थे। यहां सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी अथक कार्रवाई जारी रखी, वहीं सोपोर ने भी हाल ही में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के दौरान बड़ी संख्या में मतदान करके मुख्यधारा में लौटकर एक नया अध्याय लिखा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।