जम्मू-कश्मीर के लोगों को जल्द मिलेगी फ्री बिजली, 12 सिलेंडर और राशन, CM उमर अब्दुल्ला का एलान
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करने का भरोसा दिलाया है। जल्द ही लोगों को मुफ्त बिजली 12 गैस सिलेंडर और राशन में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भी जल्द भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को सदन में अपने सभी चुनावी वादे पूरा करने का यकीन दिलाते हुए कहा कि फ्री बिजली, 12 गैस सिलेंडर और राशन में बढ़ोतरी जल्द होगी।
इस विषय में आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भी जल्द भरा जाएगा। रही बात जेलों में बंद कैदियों के मामलों की समीक्षा की तो वह हमारे अधिकार में नहीं है, जब वह हमारे अधिकार में होगा उस पर काम किया जाएगा।
विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री उमर ने विभिन्न सदस्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों के यथासंभव समाधान का यकीन दिलाया। उन्होंने कहा कि हम जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि यहां सीआइडी जांच का मामला भी उठा है। सीआइडी जांच को यहां लोगों के खिलाफ एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।
उमर ने कहा कि विभिन्न सड़कों पर नाकेबंदी और सुरक्षा के नाम पर वाहनों को रोके जाने के मुद्दे पर मैंने कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बातचीत की है। उनसे आग्रह किया है कि वह सुरक्षा से समझौता किए बिना कोई ऐसा फार्मूला निकालें, जिससे आम लोगो की आवाजाही प्रभावित न हो।
केंद्र सरकार को भी घेरा
पीडीपी पर निशाना साधते हुए उमर ने कहा कि आज जो लोग यहां हमारे प्रस्ताव पर अंगुलियां उठा रहे हैं, जो राज्य के हितों और विशेष दर्ज की बात पर जोर दे रहे हैं, जब उसे बचाने का मौका था तो इन लोगों ने सत्ता के लिए समझौता किया। हमने अपने प्रस्ताव में कोई समझौता नहीं किया है। उन्होंने पांच अगस्त 2019 के केंद्र सरकार के फैसले और सभी प्रमुख नेताओं को जेल में बंद किए जाने का भी उल्लेख किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।