जम्मू-कश्मीर को मिलेगा राज्य का दर्जा? CM उमर अब्दुल्ला की PM मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह से ताबड़तोड़ मुलाकातें
Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पिछले सप्ताह सीएम का पदभार संभालने के बाद राष्ट्रीय राजधानी की अपनी पहली यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उमर अब्दुल्ला राज्य के मुद्दे सहित अन्य मामलों पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह से करीब 30 मिनट तक बातचीत की।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को पहली बार नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। स्वयं उमर ने इसे शिष्टाचार भेंट बताते हुए कहा कि गृह मंत्री से राज्य के दर्जे पर भी बात हुई है।
उमर अब्दुल्ला ने शाह के अलावा पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। बुधवार दोपहर श्रीनगर से नई दिल्ली पहुंचे उमर की गृह मंत्री अमित शाह के साथ लगभग 30 मिनट तक बैठक चली।
उमर के करीबियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री के साथ जम्मू-कश्मीर में विभिन्न बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं और जन कल्याण योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से नियमित धनप्रवाह और सर्दियों के दौरान घाटी में बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित बनाए रखने में सहयोग का आग्रह किया है।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की पुनर्बहाली संबंधी प्रदेश कैबिनेट द्वारा पारित प्रस्ताव से भी उन्हें अवगत कराया। कहा कि जनता को उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस संदर्भ में किए गए अपने वादे को जल्द पूरा करेगी।
यह भी पढ़ें- JK News: गांदरबल हमले में शामिल दो आतंकियों की तस्वीरें आईं सामने, हथियारों से लैस सीसीटीवी में हुए कैद
उन्होंने श्रीनगर-बनिहाल-कटड़ा-जम्मू-दिल्ली रेल संपर्क को जल्द बहाल करने और जेड मोड़ सुरंग परियोजना के उद्घाटन संबंधी मुद्दों को भी गृह मंत्री के संज्ञान में लाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।