जम्मू-कश्मीर में सर्दी का सितम: जमने लगी डल झील, कई जगह माइनस में पारा; अभी जारी रहेगा सर्दी का Cold Attack
Cold Wave in Jammu-Kashmir कश्मीर में शुष्क सर्दी के साथ लगातार गिर रहे न्यूनतम तापमान के बीच श्रीनगर में डल झील (Dal Lake) भी जमने लगी है। गुलमर्ग (Minus Temprature in Gulmarg) न्यूनतम तापमान -5.5 डिग्री सेल्सियस के साथ कश्मीर का सबसे ठंडा क्षेत्र बना रहा। वहीं अगले चौबीस घंटों के दौरान भी घाटी में शुष्क मौसम के बीच कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहेगा।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Thu, 14 Dec 2023 09:04 AM (IST)
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Cold Wave in Jammu-Kashmir: कश्मीर में शुष्क सर्दी के साथ लगातार गिर रहे न्यूनतम तापमान के बीच श्रीनगर में डल झील (Dal Lake) भी जमने लगी है।
श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे -5.3 डिग्री सेल्सियास पहुंच गया है, जिससे झील के किनारों पर बर्फ की परत एक से डेढ़ इंच मोटी हो गई है।
नल का पानी भी जमने लगा
कश्मीर के अन्य तालाबों, झरनों व जलस्रोत की भी यही स्थति है। यही नहीं, पानी के नल भी कई दिनों से आंशिक तौर पर जमे हुए हैं। वहीं, गुलमर्ग (Minus Temprature in Gulmarg) न्यूनतम तापमान -5.5 डिग्री सेल्सियस के साथ कश्मीर का सबसे ठंडा क्षेत्र बना रहा।जम्मू में भी ठंड बढ़ गई है और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चौबीस घंटों के दौरान भी घाटी में शुष्क मौसम के बीच कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहेगा।
ठंड की मार झेल रहे लोग
कश्मीर में ठंड की मार झेल रहे लोगों को बुधवार को भी कोई राहत नहीं मिली। मौसम विभाग ने घाटी के कुछ ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई थी, लेकिन मौसम शुष्क बना रहा।श्रीनगर व साथ सटे क्षेत्रों में सुबह हल्की धूप रही, लेकिन ठंड का प्रकोप बना रहा। तड़के डल झील में शिकारे वाले अपने चपुओं से झील के पानी पर जमी बर्फ की परत को तोड़ते नजर आए, ताकि वह अपने शिकारों को पानी में आसानी से इधर-उधर ले जा सकें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।