मतगणना के बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत, सेना के जवान की अपहरण के बाद हत्या
Jammu Kashmir News बीते मंगलवार जम्मू-कश्मीर में चुनावी नतीजे आए। उसी देर शाम अनंतनाग में आतंकियों ने 2 जवानों का अपहरण कर लिया। हालांकि इनमें से एक जवान किसी तरह जख्मी हालत में आतंकियों की चंगुल से बच पाने में सफल हो सका। लेकिन एक जवान की आतंकियों ने हत्या कर दी। लापता जवान की खोज के लिए सर्च अभियान भी चलाया गया था।
जेएनएन, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के शांगस और कोकरनाग में आतंकियों ने कथित तौर पर जंगल में गश्त कर रहे टेरिटोरियल आर्मी से जुड़े दो जवानों को अगवा कर लिया। इनमें से एक जवान किसी तरह जख्मी हालत में आतंकियों की चंगुल से बच पाने में सफल हो सका। वहीं एक अन्य जवान की आतंकियों ने हत्या कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि प्रादेशिक सेना के जवान हिलाल अहमद भट का शव अनंतनाग के उत्रासू इलाके में सांगलान वन क्षेत्र से बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि शव को चिकित्सीय औपचारिकताओं के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
रात भर जारी रहा ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने प्रादेशिक सेना (टीए) के एक जवान का कथित तौर पर अपहरण कर लिया।उन्होंने कहा कि अनंतनाग के वन क्षेत्र से दो टीए सैनिकों का कथित तौर पर अपहरण किया गया था। हालांकि, उनमें से एक भागने में सफल रहा। इसके बाद कजवान वन और कोकेरनाग में एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया था। यह ऑपरेशन रात से जारी रहा।
मतगणना के बीच अपहरण
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में बीते मंगलवार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना हो रही थी। इस बीच नेकां-कांग्रेस और माकपा गठबंधन को 49 सीटें हासिल हुई। जबकि बीजेपी को 29 सीटें मिलीं। चुनाव के नतीजों के बीच सेना का सर्च अभियान भी जारी था। उसी दौरान टेरिटॉरियल आर्मी के दो जवान घने जंगलों में गश्त कर रहे थे। तभी उनका आतंकियों ने अपहरण कर लिया।यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Encounter: कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने घुसपैठ के प्रयास को बनाया विफल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।