सड़क से आकाश तक कोहरे का पहरा, लेह से जम्मू आने वाली फ्लाइट्स रद्द तो घंटों देरी से पहुंचे रहीं ट्रेनें; चेक करें लिस्ट
Flights-Train Delayed जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से छाया घना कोहरा जनजीवन को खासा प्रभावित कर रहा है। कम दृश्यता के चलते विमानों की लेट-लतीफी जारी रही। लेह से जम्मू आने वाला एयर इंडिया का विमान रद हो गया जबकि जम्मू एयरपोर्ट पर आने वाले छह विमान एक से ढाई घंटे देरी से पहुंचे। गुवाहाटी एक्सप्रेस नौ घंटे पूजा नौ घंटे देरी से पहुंची।
जागरण टीम, जम्मू/श्रीनगर। Dense Fog In Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से छाया घना कोहरा जनजीवन को खासा प्रभावित कर रहा है। शुक्रवार को भी कम दृश्यता के चलते विमानों की लेट-लतीफी जारी रही।
लेह से जम्मू आने वाली फ्लाइट रद
लेह से जम्मू आने वाला एयर इंडिया का विमान रद हो गया, जबकि जम्मू एयरपोर्ट पर आने वाले छह विमान एक से ढाई घंटे देरी से पहुंचे। विशेषकर सुबह व शाम को कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन भी धीमी गति से चलते नजर आए।
कोहरे के कारण घंटों देरी से आ रहीं ट्रेनें
वहीं, ट्रेनों का भी अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से आने का क्रम जारी रहा। इसी के साथ कड़ाके की ठंड भी जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार, 11 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने के साथ भीषण ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। सुबह 11:15 बजे श्रीनगर से जम्मू पहुंचने वाला स्पाइस जेट का विमान 12:46 बजे पहुंचा।इंडिगो फ्लाइट डेढ़ घंटा देरी से पहुंची
लेह से आने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान 11:30 बजे के बजाए 12:57 मिनट पर जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचा। इसके अलावा इंदौर से आने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान भी 11:40 मिनट की जगह 1:28 मिनट, श्रीनगर से आने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान 12 बजे के बजाए 1:49 मिनट पर पहुंचा।
मौसम साफ होने के बाद भी लेट हो रहीं फ्लाइट्स
श्रीनगर से आने वाले स्पाइस जेट और एयर इंडिया के विमान भी ढाई घंटे देरी से पहुंचे। जम्मू एयरपोर्ट पर शुक्रवार को पंद्रह विमानों की आवाजाही हुई। दोपहर बाद हालांकि मौसम में कुछ सुधार हुआ और कोहरा भी कम हुआ, लेकिन इसके बाद भी विमानों का देरी से जम्मू पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।