Move to Jagran APP

Photos: दीवाली के अवसर पर पहली बार 10 हजार दीयों की रौशनी में जगमगाया लाल चौक, यूजर्स बोले- सच में बदल गया कश्मीर

Diwali 2024 इस दिवाली जम्मू-कश्मीर के लाल चौक (Lal Chowk) पर पहली बार 10000 दीयों की रौशनी जगमगाई। हनुमानजी संध्या पूजन और हनुमान चालीसा के पाठ के साथ लाल चौक दीयों की रोशनी से जमगमगा उठा। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने इस जश्न में भाग लिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लाल चौक की तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 31 Oct 2024 10:28 PM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir News: दीवाली के अवसर पर लाल चौक (जागरण फोटो)
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। Diwali 2024: आज दीवाली के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के लाल चौक (Lal Chowk News) के घंटाघर पर करीब 10 हजार दीए जलाए गए और हनुमान जी संध्या पूजन व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर लाल चौक दीयों की रौशनी से जगमगा उठा। यहां पश्चिममना शारदा पीठम द्वारा आयोजित इस जश्न में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों की भी भागीदारी देखने को मिली। 

वहीं, इस मौके पर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जमकर लाल चौक की तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दीं। यूजर शिवम दीक्षित ने लिखा, लाल चौक के ऐतिहासिक घंटाघर पर लोग दीपावली- 2024 मनाने के लिए दीये जलाते हुए। ऐसा पहली बार हुआ है।

रोहित जैन ने लिखा, लाल चौक, श्रीनगर कभी सोचा था इस तरह दीपक जलते हुए देखोगे। मनजीत ठाकुर ने लिखा, श्रीनगर के लाल चौक की दीवाली । यह दिन नये भारत की पहचान है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा वाकई कश्मीर बदल गया है।

यह भी पढ़ें- Smart City Project: नए स्वरूप में दिखेगा श्रीनगर का लाल चौक और घंटाघर, 1992 में तिरंगा फहराने आए थे PM मोदी

वहीं, उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) की रखवाली कर रहे भारतीय सेना के जवानों ने अपने घर से दूर दीवाली मनाई। इससे पहले भारतीय सेना के जवानों ने बुधवार को एलओसी के बारामूला सेक्टर में उरी में लोगों के साथ दीवाली मनाई।

इस खुशी के मौके पर सेना और स्थानीय लोगों ने दीये जलाए, उपहारों का आदान-प्रदान किया और मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर सैनिकों और ग्रामीणों ने एक-दूसरे और अपने परिवारों को शुभकामनाएं भी दीं।

सेना के साथ दीवाली मनाने वाले एक ग्रामीण ने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित उनके गांव ने भारतीय सेना के साथ दीवाली मनाई। उन्होंने कहा कि सेना ईद सहित सभी त्यौहार उनके साथ मनाती है।

उधर, रौशनी के इस त्योहार पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं। एक्स प्लेटफॉर्म पर अब्दुल्ला ने लिखा, आज मना रहे सभी लोगों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। सभी दीयों की रोशनी हमारे जीवन को अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और सफलता से भर दे। उन्होंने लिखा, रोशनी का त्योहार क्षेत्र के हर घर में शांति और समृद्धि लाए।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: लाल चौक में वीरों की शौर्य गाथा सुनाएगा बलिदान स्तंभ, स्वतंत्रता दिवस पर देश को किया जाएगा समर्पित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।