श्रीनगर: अस्पताल में डॉक्टर पर हमला, आरोपी गिरफ्तार
कुपवाड़ा के क्रालगुंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर पर जाविद अहमद खान नामक व्यक्ति ने हमला किया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना की स्थानीय लोगों और डॉक्टर्स एसोसिएशन कश्मीर ने कड़ी निंदा की है। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इसे चिकित्सा जगत पर हमला बताया है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के क्रालगुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब मुशनार, गुंडचुबुत्रा निवासी जाविद अहमद खान नामक एक अटेंडेंट ने अस्पताल में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर पर हमला किया। अधिकारी ने कहा, क्रालगुंड पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।"
घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों और नागरिक समाज के सदस्यों ने हमले की निंदा की और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए इलाके में विरोध प्रदर्शन किया।
नागरिक समाज के सदस्यों ने हंदवाड़ा पुलिस की समय पर की गई कार्रवाई की भी सराहना की और कहा कि आरोपी को रिकॉर्ड समय में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने अधिकारियों से स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।
इस बीच, डॉक्टर्स एसोसिएशन कश्मीर (डीएके) ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे "बर्बर, अस्वीकार्य और चिकित्सा जगत पर सीधा हमला" करार दिया।
डीएके अध्यक्ष डॉ. एम वाई टाक ने कहा कि इस तरह का शर्मनाक व्यवहार असहनीय है और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की बुनियाद पर हमला है।
डीएके कुपवाड़ा के अध्यक्ष डॉ. अयाज अहमद भट ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्रालगुंड के कर्मचारियों को थप्पड़ मारना या धमकाना निंदनीय है और नैतिकता व मानवता को कमज़ोर करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।