नशा तस्करों पर शिकंजा, दो भाइयों समेत तीन नशा तस्करों का मकान-दुकान जब्त; तस्करी से बनाई थी लाखों की संपत्ति
अनंतनाग जिले में पुलिस ने तीन नशा तस्करों की लगभग 1.5 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। इनमें से दो सगे भाई हैं जिन्होंने नशे की तस्करी से तीन दुकानें बनाई थीं। अनंतनाग में ही एक अन्य कुख्यात ड्रग्स कारोबारी का 80 लाख रुपये मूल्य का मकान भी कुर्क किया गया है। कुपवाड़ा में पुलिस ने सात वर्ष से फरार एक आरोपित के मकान को भी कुर्क किया है।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पुलिस ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में अवैध नशीले पदार्थों के तीन तस्करों की लगभग 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के मकान व दुकानों की कुर्की की। इसी दौरान उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस ने सात वर्ष से फरार एक आरोपित के मकान को भी कुर्क किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला अनंतनाग में नशीले पदार्थों के जिन तीन तस्करों की परिसंपत्ति की कुर्की हुई है, उनमें दो सगे भाई हैं।
नशे की तस्करी से तैयार कर ली थी दुकानें
श्रीगुफवारा के पास स्थित के कलान के रहने वाले अब्दुल रशीद के दोनों बेटे पीर आसिफ अहमद शाह और पीर तौसीफ अहमद शाह लंबे समय से नशे की तस्करी में लिप्त थे। दोनों बीते कुछ समय से जेल में बंद हैं।उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की जांच के दौरान पता चला है कि उन्होंने नशा तस्करी से तीन दुकानें तैयार की हैं। इन दुकानों की कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।
सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पुलिस ने इन दुकानों को कुर्क किया है। अनंतनाग में ही खेरीबल के आजम खान मोहल्ला के रहने वाले कुख्यात ड्रग्स कारोबारी अफरोज अहमद का 80 लाख रुपये मूल्य के मकान की कुर्की की गई है।यह भी पढ़ें- 'घाटी में शांति नहीं रह सकती बरकरार, कोई भरोसा नहीं कब...', मीरवाइज ने फिर अलापा कश्मीर समस्या का राग
कुपवाड़ा में इसकी जब्ती
इस बीच, कुपवाड़ा से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चक जिरहामा में गुलाम मोहम्मद खान के मकान की कुर्की की है। त्रेहगाम के पास स्थित जिरहामा का रहने वाला गुलाम मोहम्मद अकरम खान को पुलिस को करीब सात साल पुराने एक मामले में वांछित है।(कुपवाड़ा में सात वर्ष से फरार आरोपित के मकान को कुर्क करने का नोटिस लगाते पुलिस कर्मी)
उसे फरार और इश्तिहारी मुजरिम घोषित किया गया है। उसके पकड़ने के लिए सभी प्रयास करने के बाद बाद ही पुलिस ने जिला सेशन जज अदालत की अनुमति के आधार पर उसके मकान को कुर्क किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।