Srinagar Police: भ्रष्टाचार के आरोप में डीएसपी आदिल मुश्ताक गिरफ्तार, SIT करेगी मामले की जांच
श्रीनगर पुलिस (Srinagar Police) ने भ्रष्टाचार सहित अन्य आरोपों के चलते डीएसपी रैंक के आरोपी आदिल मुश्ताक (Adil Mushtaq) को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय SIT टीम का गठन कर दिया गया है जो विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच करेगी। इसके साथ ही पुलिस ने भ्रष्टाचार सहित कई मामलों में केस दर्ज किया है।
By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Thu, 21 Sep 2023 10:19 PM (IST)
श्रीनगर, जागरण डिजिटल डेस्क: भ्रष्टाचार और अन्य आरोपों के तहत श्रीनगर पुलिस ने जम्मू कश्मीर के डीएसपी रैंक के अधिकारी आदिल मुश्ताक (Adil Mushtaq) को गिरफ्तार किया है। श्रीनगर पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पांच सदस्यीय SIT टीम करेगी जांच
वहीं, इस मामले में एसपी साउथ सिटी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय SIT टीम जांच करेगी। साथ ही पुलिस को आरोपियों की 6 दिन की रिमांड मिली है।
भ्रष्टाचार सहित कई मामलों में केस दर्ज
डीएसपी रैंक के अधिकारी आदिल मुश्ताक पर एफआईआर संख्या 2023 की 149 के तहत 167, 193, 201, 210, 218, 221 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही उन पर 7, 7 (ए) के तहत भ्रष्टाचार अधिनियम की भी धाराएं लगाई गई हैं।
झूठे आतंकी मामलों में फंसाकर लोगों से उगाही करने के आरोप में पुलिस ने डीएसपी शेख आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपित ने घर की खिड़की से कूदकर भागने का प्रयास भी किया। शेख को भ्रष्टाचार की शिकायतों के आधार पर मई में अटैच किया था। उसके खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एसआइटी गठित की थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपित को छह दिन के रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि उस पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। एसडीपीओ नौगाम रहते हुए उसने कुछ निर्दोष लोगों को झूठे आतंकी मामलों में फंसाने की धमकी देकर उनसे उगाही की। इसके अलावा कई और लोगों को झूठे मामलों में भी फंसाया। उन पर कथित तौर पर कुछ महिलाओं को तंग करने का भी आरोप लगा था। उनके खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों का पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लिया। शुरुआती जांच में शिकायतें सही पाई गई। इसके आधार पर उन्हें मई में अटैच किया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।