Earthquake In Jammu and Kashmir: भूकंप के झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता
Earthquake In Kishtwar जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले आज सुबह एक बार फिर भूकंप से धरती कांपी। सुबह जब लोग और बच्चे दफ्तर और स्कूल के लिए निकल रहे थे तो उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 आंकी गई। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस भूकंप से किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।
एएनआई, किश्तवाड़। Earthquake In Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले आज सुबह एक बार फिर भूकंप से धरती कांपी। सुबह जब लोग और बच्चे दफ्तर और स्कूल के लिए निकल रहे थे तो उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 आंकी गई। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस भूकंप से किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए बताया कि मंगलवार सवेरे 8 बजकर 53 मिनट पर भूकंप आया।
किश्तवाड़ जिले में इससे पहले पिछले साल दिसंबर के महीने में भी भूकंप आया था। उस समय रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने इसकी जानकारी दी थी।An earthquake with a magnitude of 3.6 on the Richter Scale hit Kishtwar, Jammu & Kashmir today at 8:53 am: National Centre for Seismology pic.twitter.com/VX7wY98WSB
— ANI (@ANI) January 16, 2024
एनसीएस के मुताबिक भूकंप देर रात करीब 1.10 बजे 5 किमी की गहराई पर आया। एनसीएस के अनुसार भूकंप का केंद्र अक्षांश 33.36 और देशांतर 76.67 पर पाया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।