Move to Jagran APP

Srinagar News: जेके बैंक में 8.36 करोड़ घोटाले में ED की पांच जगह तलाशी, CBI कर रही मामले की जांच

प्रवर्तन निदेशालय ने मगलवार श्रीनगर और बारामूला के पट्टन में पांच स्थानों पर छापेमारी की। ये तलाशी जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक की पट्टन शाखा में हुए 8.36 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच को लेकर की गई। इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई ने बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक इश्तियाक अहमद पर्रे और उनके साथियों के खिलाफ अदालत में एक आरोप पत्र भी दायर किया है।

By naveen sharma Edited By: Deepak Saxena Updated: Tue, 30 Jul 2024 11:56 PM (IST)
Hero Image
जेके बैंक में 8.36 करोड़ घोटाले में ED की पांच जगह तलाशी।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक की पट्टन शाखा में हुए 8.36 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच को बढ़ाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को श्रीनगर और बारामूला के पट्टन में पांच स्थानों पर तलाशी ली है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के प्राविधानों के तहत की है।

ईडी के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई ने बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक इश्तियाक अहमद पर्रे और उनके साथियों के खिलाफ अदालत में एक आरोप पत्र भी दायर किया है। अन्य आरोपितों में मोहम्मद मकबूल गनई, मंजूर अहमद डार, मुश्ताक हुसैन वानी, शब्बीर अहमद डार, शब्बीर अहमद बट, निसार अहमद डार ने तत्कालीन बैंक शाखा प्रबंधक इश्तिाक अहमद पर्रे व कुछ अन्य लोगों के साथ मिलीभगत कर 250 फर्जी बैंक खाते तैयार किए।

इनके आधार पर किसान ऋण, वाहन ऋण और ज्वाइंट लाइबिल्टी ग्रुप्स के मद में ऋण प्रदान किया। बाद में ये सभी खाते एनपीए हो गए।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच सालों में सबसे कम मौतें! आतंकी हमलों के बीच संसद में गृह मंत्रालय ने पेश किए चौंकाने वाले आंकड़े

फर्जी दस्तावेज के आधार पर दिया गया ऋण

ईडी प्रवक्ता ने बताया कि जांच में पता चला कि प्रदान किए गए ऋण की राशि आरोपितों या उनके रिश्तेदारों के खातों में स्थानांतरित की गई। उन खातों से इस राशि की नकद निकासी हुई। जांच में पता चला कि जो ऋण प्रदान किया गया, वह भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ही था।

मामले की जांच जारी

कई मामलों में ऋण लाभार्थी सिर्फ कागजों में ही पाए गए हैं। यह भी बताया गया कि आज जिन पांच स्थानों पर तलाशी ली गई है, वहां से बैंक पासबुक्स, डिजिटल उपकरणों सहित बैंक निधियों के गबन से संबंधित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। अभी इस मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: कुलगाम में सैन्य वाहन हुआ हादसे का शिकार, चार जवान घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।