जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़, एक दहशतगर्द ढेर
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। रामपोरा राजपोरा के ऊपरी इलाकों में हुई मुठभेड़ में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। सोपोर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले कल ही सोपोर में दो आतंकी को मार गिराया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मुठभेड़ शुरू हो गई।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ स्थल पर 22 आरआर और सोपोर पुलिस तैनात है। सोपोर के रामपोरा राजपोरा के ऊपरी इलाकों में मुठभेड़ हुई है।
इस दौरान जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एक आतंकी को ढेर कर दिया है। दो से तीन आतंकी घिरे हुए हैं। ऑपरेशन जारी है। इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान ने आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया।
बता दें कि पांच दिन में उत्तर कश्मीर में चौथी मुठभेड़ है और चार आतंकी इससे पूर्व मारे जा चुके हैं। उत्तरी कश्मीर में फिर से आतंकी नेटवर्क खड़ा रहने की साजिश हो रही है। उसके बाद से यहां अभियान तेज हुए हैं।
शुक्रवार को दो आतंकी हुए थे ढेर
इससे पहले शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिरा दिया। सोपोर के सागीपोरा इलाके में आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे तो उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 दहशतगर्द ढेर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।